इंदौर में बढ़ रहे सड़क हादसे, एडिशनल एसपी देवके ने बैठक में की समीक्षा
इंदौर शहर में लगातार सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं, जिसके मद्देनजर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान एडिशनल एसपी रंजीत सिंह देवके सहित कई अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
इंदौर। जिले में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर यातायात पूर्व थाने में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में दुर्घटना और एक्सीडेंट स्पॉट को लेकर समीक्षा की गई. इस दौरान एडिशनल एसपी रंजीत सिंह देवके सहित कई अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
यातायत पूर्व थाने में दुर्घटनाओं सहित अन्य मुद्दों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जहां वाहन दुर्घटनाओं को लेकर जानकारियां दी गईं. इस दौरान एडिशनल एसपी ने पुलिस अधिकारियों को एक्सीडेंट के हॉटस्पॉट पर पहुंचकर निरीक्षण करने की सलाह दी, साथ ही कोरोना संकट काल में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने और पालन कराए जाने के लिए विशेष अभियान चलाने की बात कही गई.
आने वाले दिनों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के साथ-साथ अधिकारियों को संयमित रहने के भी निर्देश दिए गए. वहीं कार्रवाई के दौरान लोगों से अच्छा व्यवहार करने के भी निर्देश दिए गए. निरीक्षण के दौरान जो परेशानी सामने आएगी, उन्हें संबंधित विभागों के संज्ञान में लाकर उचित कार्रवाई कराए जाने का प्रयास किया जाएगा, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके.