इंदौर। शहर में मंगलवार को पुलिस की जनसुनवाई में रिटायर्ड आर्मी अधिकारी की बुजुर्ग पत्नी धोखाधड़ी की शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंची. फिलहाल पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
जनसुनवाई में पहुंची रिटायर्ड आर्मी अफसर की पत्नी, युवक पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप
इंदौर में धोखाधड़ी का शिकार रिटायर्ड आर्मी अधिकारी की बुजुर्ग पत्नी जनसुनवाई में पहुंची, जहां पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
महू से मिलिट्री से रिटायर्ड एक आर्मी अधिकारी की पत्नी धोखाधड़ी की शिकायत लेकर पुलिस जनसुनवाई में पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज करवाई बुजुर्ग आर्मी अधिकारी की पत्नी की शिकायत थी कि उन्होंने दीपक नाम के व्यक्ति से जमीन खरीदी थी और उसकी रकम भी चुका दी थी, लेकिन युवक ने महिला को न तो जमीन दी और न ही पैसा लौटा रहा है.
बुजुर्ग महिला ने मामले की शिकायत थाने में की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, पीड़िता पिछले 10 माह से लगातार कई जगहों पर शिकायत कर रही है, लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई, परेशान होकर महिला अपनी शिकायत पुलिस जनसुनवाई में लेकर पहुंची. पुलिस के आला अधिकारियों ने भी रिटायर्ड आर्मी अधिकारी की पत्नी को आश्वासन देते हुए कार्रवाई करने की बात कही है.