इंदौर। विकास प्राधिकरण की स्कीम नंबर- 136 में घटिया निर्माण की शिकायत रहवासी लंबे समय से कर रहे हैं. गुरुवार को रहवासियों ने क्षेत्रीय विधायक रमेश मेंदोला के साथ IDA कार्यालय पहुंचकर विरोध दर्ज करवाया. रहवासियों ने जिम्मेदारों पर लापरवाही बरतने और लाखों रुपए वसूलने के बावजूद घटिया निर्माण करने के आरोप लगाए हैं. घटिया क्वालिटी के मकान सौंपने को लेकर विधायक मेंदोला के साथ रहवासियों का आक्रोश भी साफ दिखाई दिया.
दो साल में जर्जर हो गए IDA के फ्लैट, विधायक के साथ पहुंचकर रहवासियों ने दर्ज कराई शिकायत
इंदौर विकास प्राधिकरण की स्कीम नंबर- 136 में घटिया निर्माण कार्य किए जाने की शिकायत को लेकर गुरुवार को रहवासियों ने क्षेत्रीय विधायक रमेश मेंदोला के साथ मिलकर IDA कार्यालय पहुंचकर अपना विरोध दर्ज करवाया. रहवासियों ने जिम्मेदारों पर लापरवाही करने और लाखों रुपए वसूलने के बावजूद घटिया निर्माण कार्य करवाने का आरोप लगाया है.
दरअसल, आईडीए की स्कीम नंबर- 136 में बनाए गए तीन सौ से अधिक फ्लैट में निर्माण संबंधी कई शिकायतें रहवासी लंबे समय से कर रहे हैं. रहवासियों के मुताबिक निर्माण की क्वालिटी इतनी घटिया है कि, मात्र 2 सालों में ही फ्लैटों की हालत खस्ता हो चुकी है. अक्टूबर में आईडीए के 2 साल के मेंटेनेंस का समय समाप्त हो रहा है, लेकिन स्कीम के कई मकानों में अभी से प्लास्टर निकल चुका है. वहीं ड्रेनेज और बिजली संबंधी शिकायतों के साथ लिफ्ट की समस्या भी रहवासियों को झेलना पड़ रही है. कई बार शिकायत के बावजूद जिम्मेदारों से सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन मिला.
रहवासी अपने क्षेत्रीय विधायक रमेश मेंदोला को साथ लेकर विरोध जाहिर करने पहुंचे. पूर्व पार्षद और एमआईसी सदस्य मुन्नालाल यादव ने घटिया निर्माण की शिकायत करते हुए रहवासियों को उनका पैसा लौटाने की ताकीद की, IDA के सीईओ विवेक श्रोत्रिय का कहना है कि, रहवासियों से निर्माण संबंधी शिकायतों की सूची बनाकर देने की बात कही गई है. सूची के आधार पर प्राथमिकता तय करके काम करवाया जाएगा. लापरवाही बरतने वाली कंपनियों के खिलाफ जांच का प्रस्ताव भी बैठक में रखा जाएगा.