मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रामबाग में हुआ रावणदहन, रावण के सिर पर लगाया गया गधे का पोस्टर

रामबाग स्थित मैदान में विधायक आकाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में रावण दहन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में क्षेत्र के कई लोगों ने हिस्सा भी लिया, लेकिन जिस रावण का दहन किया गया उसके सिर पर गधे का पोस्टर लगा हुआ था.

Ravanadahan was held in Rambagh Indore
इंदौर के रामबाग में हुआ रावणदहन

By

Published : Oct 25, 2020, 9:42 PM IST

इंदौर। रामबाग स्थित मैदान में विधायक आकाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में रावण दहन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में क्षेत्र के कई लोगों ने हिस्सा भी लिया, लेकिन जिस रावण का दहन किया गया उसके सिर पर गधे का पोस्टर लगा हुआ था.

इंदौर के रामबाग में हुआ रावणदहन

रावण के सिर पर गधे का मुकुट लगाए जाने के सवाल पर आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि रावण अच्छाई पर बुराई का प्रतीक है और जिस तरह से उन्होंने सीता हरण व अन्य उनकी जो गतिविधियां थी इसके कारण उनकी बुराई ज्यादा होती है.

रावण दहन का कार्यक्रम विधायक आकाश विजयवर्गीय के कट्टर समर्थकों ने किया था. जिससे आने वाले समय में निश्चित तौर पर राजनीति गरमा सकती है. हालांकि आकाश विजयवर्गीय ने रावण को बुराई का प्रतीक बताते हुए गधे का पोस्टर लगाने पर आयोजकों की मर्जी बताई है. बता दें रामबाग स्थित मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइ की जमकर धज्जियां उडाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details