मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला अस्पताल की मर्च्यूरी में शव को चूहों ने कुतरा, जांच में जुटी पुलिस

इंदौर के जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है. अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखे शव को चूहों ने कुतर दिया है. शव को इस हालत में देख मृतक के परिजनों के हंगामा कर दिया. परिजन के हंगामे के बाद पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Rats nibbled  dead body in indore's M Y Hospital mortuary
जिला हॉस्पिटल की मर्च्यूरी में शव को चूहों ने कुतरा, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Jun 19, 2021, 3:38 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 4:34 PM IST

इंदौर।जिला अस्पताल में मर्च्यूरी में एक शव पोस्टमार्टम के लिए रखा हुआ था. लेकिन शव के पोस्टमार्टम से पहले ही चुहों ने शव को कुतर दिया. इस बात की सूचना मृतक के परिजनों को लगी. परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया. हंगामे के बाद अस्पताल प्रबंधन ने मामले में जांच के आदेश दिए. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

  • चुहों ने कुतरी शव की उंगली और चेहरा

दरअसल धार जिले के शेजवार के रहने वाले कृष्णकांत पांचाल ने जहर खा लिया था. जिसके बाद उसे प्राथमिक उपचार के लिए धार के जिला अस्पताल ले जाया गया. लेकिन स्थिति गंभीर हो जाने के कारण उसे डॉक्टरों ने इंदौर रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए इंदौर के आनंद हॉस्पिटल लेकर आ आए. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला अस्पताल की मर्च्यूरी में रखा था. लेकिन शनिवार की सुबह देखा तो चूहों ने शव की उंगली और चेहरे पर कुतर दिया. जिसका फोटो परिजनों ने खिंचा और हंगामा खड़ा कर दिया.

एमवाय अस्पताल में बड़ी लापरवाही! चूहे ने कुतरा नवजात का एड़ी और अंगूठा

  • अस्पताल प्रबंधन ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

इस मामले में परिजनों ने मर्च्यूरी विभाग के डॉक्टर से शिकायत की. जिसके बाद मर्च्यूरी विभाग ने आश्वासन दिया गया है कि दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी. वहीं पूरे मामले में जूनी इंदौर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की है.

कोरोना मरीज के शव को चूहों ने कतरा, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

  • पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में चूहों के शव को कुतरने की घटना पहले भी सामने आ चुकी है. वहीं तकरीबन 3 साल पहले शव को चींटी लगने का भी मामला सामने आ चुका है. अब देखना होगा कि इस पूरे मामले में पुलिस किस तरह की कार्रवाई करती है. वहीं मामला सामने आने के बाद इस पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और प्रशासन पूरे मामले की जांच करेंगे और दोषियों पर कार्रवाई करेंगे.

Last Updated : Jun 19, 2021, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details