इंदौर।जिला अस्पताल में मर्च्यूरी में एक शव पोस्टमार्टम के लिए रखा हुआ था. लेकिन शव के पोस्टमार्टम से पहले ही चुहों ने शव को कुतर दिया. इस बात की सूचना मृतक के परिजनों को लगी. परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया. हंगामे के बाद अस्पताल प्रबंधन ने मामले में जांच के आदेश दिए. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
- चुहों ने कुतरी शव की उंगली और चेहरा
दरअसल धार जिले के शेजवार के रहने वाले कृष्णकांत पांचाल ने जहर खा लिया था. जिसके बाद उसे प्राथमिक उपचार के लिए धार के जिला अस्पताल ले जाया गया. लेकिन स्थिति गंभीर हो जाने के कारण उसे डॉक्टरों ने इंदौर रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए इंदौर के आनंद हॉस्पिटल लेकर आ आए. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला अस्पताल की मर्च्यूरी में रखा था. लेकिन शनिवार की सुबह देखा तो चूहों ने शव की उंगली और चेहरे पर कुतर दिया. जिसका फोटो परिजनों ने खिंचा और हंगामा खड़ा कर दिया.
एमवाय अस्पताल में बड़ी लापरवाही! चूहे ने कुतरा नवजात का एड़ी और अंगूठा
- अस्पताल प्रबंधन ने दिया कार्रवाई का आश्वासन