मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना मरीज के शव को चूहों ने कतरा, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप - शव को चूहों ने कतरा

यूनिक हॉस्पिटल से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां एक कोरोना मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई थी, जिसके शव को चूहों ने कतर लिया है. मामले में परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

rats-cut-the-corona-patient-dead-body
शव को चूहों ने कतरा

By

Published : Sep 21, 2020, 3:05 PM IST

Updated : Sep 21, 2020, 3:59 PM IST

इंदौर। शहर के यूनिक हॉस्पिटल की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया बहै, जहां कोरोना मरीज की मौत के बाद शव को चूहों ने कतर दिया. परिजनों की इस बात की जानकारी तब लगी जब प्रबंधन ने उन्हें शव दिया. इस दौरान परिजनों ने देखा कि शव को चूहों ने कतर लिया था. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. हाल ही में कोरोना पॉजिटिव मरीज को अस्पताल में एडमिट किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

यूनिक हॉस्पिटल की लापरवाही से कोरोना मरीज के शव को चूहों ने कतरा

कोरोना मरीज की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को अस्पताल बुलाया था, लेकिन ये जानकारी नहीं दी कि उसकी मौत किस चीज से हुई है. परिजनों ने इस मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से भी की है.

ये भी पढ़े-केंद्र सरकार के कृषि बिल के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस- जीतू पटवारी

इंदौर के निजी हॉस्पिटल और सरकारी अस्पतालों में एडमिट कोरोना मरीजों के साथ इस तरह की लापरवाही के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसके बाद भी अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.

Last Updated : Sep 21, 2020, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details