मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में 100 से अधिक सीटों पर महिलाओं को टिकट देगी AAP, सीएम उम्मीदवार पर प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा ऐलान - एमपी विधानसभा चुनाव

एमपी विधानसभा चुनावों में 230 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी आम आदमी पार्टी 100-120 सीटों पर महिलाओं को तरजीह देगी. जिसकी घोषणा सिंगरौली मेयर और एमपी आप की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने किया है. अग्रवाल ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से आबकारी नीति के मामले पूछताछ को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि BJP 'आप' से डर गई है.

aam aadmi party in mp
एमपी में आम आदमी पार्टी

By

Published : Apr 15, 2023, 7:14 PM IST

इंदौर (भाषा)। मध्य प्रदेश आम आदमी पार्टी की अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने शनिवार को कहा कि राज्य में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी 100 से 120 सीटों पर महिलाओं को तरहीज देगी. इंदौर प्रेस क्लब में संवाददाताओं से बात करते हुए, सिंगरौली मेयर ने कहा कि मध्य प्रदेश के लोगों के पास अब तक कोई विकल्प नहीं था क्योंकि सभी चुनाव भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच एक सीधी लड़ाई थी, जिसने पिछले दो दशकों के प्रमुख हिस्से पर शासन किया है.

CM उम्मीदवार की घोषणा जनता से राय के बाद: सिंगरौली मेयर रानी अग्रवाल ने कहा, "मैं आगामी एमपी विधानसभा चुनाव में 100 से 120 सीटों के लिए उम्मीदवारों के चयन के दौरान महिलाओं को प्राथमिकता दूंगी. आप राज्य की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी." अभी तक जनता के पास भाजपा और कांग्रेस के अलावा कोई विकल्प नहीं था लेकिन अब उनके पास आप है, जो सरकार बनाने के लिए आगे बढ़ रही है." अग्रवाल ने कहा कि आप एमपी के लिए अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा जनता की राय जानने के बाद करेगी, जैसा कि उसने पंजाब में किया था, जहां उसने शानदार जीत हासिल की थी और गुजरात जहां 182 सीटों में से पार्टी पांच सीटों पर विजयी रही थी.

Also Read:राजनीति से जुड़ी इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

लाडली बहना योजना दिखावा: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमला बोलते हुए अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी 'लाडली बहना योजना' एक दिखावा है और हर कोई जल्द ही देखेगा कि वास्तव में इससे कितनी महिलाओं को लाभ मिलता है. उन्होंने दावा किया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति की अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में तलब किया था क्योंकि उनकी पार्टी अडानी मुद्दे को लगातार उठा रही थी और केंद्र सरकार को निशाना बना रही थी. अग्रवाल ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार सीबीआई (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) का दुरुपयोग कर रही है क्योंकि वह आप से डरती है.

पीटीआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details