MP में मंत्रिमंडल गठन से पहले यह शख्स बना गृह मंत्री, कैलाश विजयवर्गीय का माना जाता है करीबी - रमेश मेंदोला के गृह मंत्री बनने का पोस्ट वायरल
Mendola HM Before Cabinet Expansion: इंदौर के विधानसभा क्रमांक-2 से बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक रमेश मेंदोला को मंत्रिमंडल गठन से पहले ही गृह मंत्री बना दिया गया. इस तरह का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसकी शिकायत रमेश मेंदोला ने कमिश्नर से की है.
इंदौर। मध्य प्रदेश में सर्वाधिक मतों से चुनाव जीतने वाले भाजपा विधायक रमेश मेंदोला को लेकर सोशल मीडिया पर एक ऐसा फोटो वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने नाम की नेम प्लेट में खुद को गृह एवं परिवहन मंत्री दर्शा रहे हैं. यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही खुद मेंदोला ने इस मामले की शिकायत इंदौर पुलिस में की है. जिसमें उन्होंने कार्रवाई की मांग की है.
रमेश मेंदोला ने पुलिस में की शिकायत
फोटो में रमेश मेंदोला को बताया गृहमंत्री: दरअसल, विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक मतों से जीतने वाले इंदौर के विधानसभा-2 के भाजपा प्रत्याशी रमेश मेंदोला का एक फोटो इन दोनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फोटो में भाजपा विधायक रमेश मेंदोला के हाथ में गृह एवं परिवहन मंत्री के नेम प्लेट में नजर आ रहे हैं. जिसको लेकर भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने कहा कि मेरे फोटो के साथ एडिट कर उसका दुरुपयोग किया जा रहा है. जिसको लेकर भाजपा विधायक ने पुलिस कमिश्नर से इसके शिकायत की है. साथ ही यह फर्जी पोस्ट चलाने वाले की पहचान कर उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है.
रमेश मेंदोला का यह पोस्ट वायरल
बीजेपी विधायक ने पुलिस में की शिकायत: इस मामले में विधायक की ओर से जो आवेदन इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देवस्कर को भेजा गया है. उसमें भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने लिखा है कि 'मुझे कुछ लोगों के माध्यम से यह ज्ञात हुआ है कि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से मेरे फोटो को एडिट कर उसे व्हाट्सएप पर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जा रहा है. इसमें नाम और नंबर प्लेट की दुकान का ब्रेक ग्राउंड लेते हुए मेरे फोटो में छेड़छाड़ करते हुए एक फर्जी नेम प्लेट दर्शाई गई है.' उन्होंने पुलिस कमिश्नर से आग्रह किया है कि ऐसा कृत्य करने वाले के खिलाफ साइबर एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
जांच में जुटी पुलिस: वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने कहा कि 'यह मीडिया के माध्यम से ही मेरे संज्ञान में आया है कि इस प्रकार का एक पत्र भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने पुलिस को दिया है. मुझे लगता है संभवतः ये पत्र आज ही लिखा गया है. पुलिस कमिश्नर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कहा कि पुलिस जल्द इसकी जांच कर पता लगाएंगे की आखिर ये फोटो कहां से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आया है.