इंदौर। अयोध्या में तैयार भव्य श्री राम मंदिर का अनावरण जहां 22 जनवरी को होने जा रहा है, वहीं भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और सीता जी की मूर्ति के जल अभिषेक की भी भव्य तैयारियां हो रही हैं. दरअसल मूर्तियों का जलाभिषेक देश भर की 75 पवित्र नदियों के जल से होने जा रहा है. देशभर की सभी नदियों का जल इंदौर में तैयार हो रहे एक खास तरह के रथ से अयोध्या पहुंचेगा. यह रथ इंदौर के मूर्तिकार महेंद्र कोडवानी द्वारा तैयार किया गया है, जो 75 कलश लेकर 26000 किलोमीटर की यात्रा कर करीब 2 महीने में अयोध्या पहुंचेगा. Jalabhishek of Lord Ram
रथ पर राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमानजी की मूर्तियां: दरअसल भगवान श्रीराम मंदिर की मूर्तियों के जल अभिषेक की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरु तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य महाराज के जिम्मे है. लिहाजा उनकी अगुवाई में जल अभिषेक के लिए देश की 75 पवित्र नदियों का जल अयोध्या लाया जा रहा है. इस जल को एकत्र करने के लिए इंदौर के मूर्तिकार महेंद्र कोटवानी ने एक अनूठा रथ तैयार किया है. इस रथ में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता के साथ हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की गई है. वही बहुत बड़ा कलश रथ पर स्थापित किया गया है.