मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रविवार को CAA के समर्थन में रैली, प्रशासन अलर्ट पर

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में इंदौर में भी रैली निकाली जाएगी. जिसको लेकर प्रशासन ने अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.

caa support rally in indore
रविवार को CAA के समर्थन में रैली

By

Published : Jan 11, 2020, 7:11 PM IST

इंदौर। नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली निकाली जाएगी. जिसके लिए इंदौर डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों की एक बैठक की और दिशा निर्देश जारी किए.

इस रैली में विभिन्न पार्टियों और संगठन के लोग शामिल होंगे. ये पूरा कार्यक्रम दशहरा मैदान में आयोजित किया जाएगा. उसको लेकर इंदौर डीआईजी रूचि वर्धन मिश्र ने अपने आला अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें उचित दिशा-निर्देश जारी किए.

रैली में किसी तरह की कोई गड़बड़ ना हो उसको लेकर डीआईजी ने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए. सोशल मीडिया पर भी समर्थन को लेकर किस तरह से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. इस पर भी निगाह रखी जा रही है. वहीं जो लोग रैली में भाग लेने के लिए आएंगे उन्हें किसी तरह की कोई तकलीफ ना हो इसके लिए विभिन्न जगह पर पार्किंग भी बनाए गई हैं.
रविवार को CAA के समर्थन में रैली

सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से भी दशहरा मैदान की निगरानी की जाएगी. वहीं 500 से अधिक का अतिरिक्त बल भी दशहरा मैदान में कल लगाया जाएगा. अधिकारियों ने विभिन्न संगठनों के नेताओं को भी निर्देश जारी कर दिए हैं कि वह मंच से किसी तरह की भावनाओं को आहत करने वाले भाषण और नारेबाजी ना करें.

बता दें कि शहर में धारा 144 लगी हुई है. वहीं इतनी बड़ी तादाद में लोगों के इकट्ठा होने के बाद धारा 144 का उल्लंघन भी हो सकता है अतः उसका भी प्रशासन ध्यान रखेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details