भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बढ़ते राजनीतिक कद के चलते प्रदेश संगठन उनके बैटमार विधायक बेटे के खिलाफ कोई फैसला नहीं ले पा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी की नाराजगी के 48 घंटे बाद भी प्रदेश संगठन ने कार्रवाई के नाम पर अब तक कुछ नहीं किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का कहना है कि आकाश पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.
समरथ को नहीं दोष गोसाईं, ये कहावत बीजेपी में सच होती नजर आ रही है. जिसका उदाहरण है कि निगमकर्मी के साथ मारपीट मामले में एक हफ्ते बाद भी पार्टी आकाश पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाई और करे भी तो कैसे क्योंकि इंदौर से पहली बार विधायक बने आकाश विजयवर्गीय के सिर पर उनके पिता कैलाश का हाथ है. यही वजह है कि बीजेपी उनके बेटे पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है.