इंदौर: इंदौर में मौसम ने आज अचानक करवट ली और तेज हवाओं के बाद झमाझम बारिश हुई. बारिश के बाद मौसम ठंडा हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली. अचानक बारिश के चलते अंधेरा छा गया जिसके कारण सड़कों पर चल रहे वाहनों को लाइट जलाकर सड़क पर निकलना पड़ा.
इंदौर में हुई झमाझम बारिश, चंबल में 5-6 दिन और करना पड़ सकता है इंतजार - जलभराव
इंदौर में मौसम ने आज अचानक करवट ली और तेज हवाओं के बाद झमाझम बारिश हुई. बारिश के बाद मौसम ठंडा हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं ग्वालियर चंबल संभाग के कई हिस्सों में मानसून का सिस्टम बनने में अभी 5 से 6 दिनों का समय लग सकता है.
इंदौर शहर के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में बारिश होने से कई जगह-जगह जलभराव भी नजर आया. वहीं कुछ जगहों पर तेज आंधी और तूफान के चलते झाड़ और पेड़ भी गिर गए. कई जगह आंधी और तूफान के कारण बिजली भी चली गई जो लंबे समय तक गुल रही. इंदौर शहर के मुख्य मार्गों पर कहीं जगह बारिश के कारण जलभराव भी देखने को मिला वहीं लोगों ने जमकर पहली बारिश का मजा लिया. जानकारों के अनुसार मानसून ने मध्यप्रदेश में दस्तक दे दी है जिसके चलते बारिश शुरू हुई है.
ग्वालियर चंबल संभाग के कई हिस्सों में मानसून का सिस्टम बनने में अभी 5 से 6 दिनों का समय लग सकता है. क्योंकि बंगाल की खाड़ी, छत्तीसगढ़, पश्चिम राजस्थान में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है. इस कारण अब मानसून तेज गति से छा जाएगा. मौसम विभाग ने शहर में 28 जून तक मानसून आने की संभावना जताई है.मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से मानसून ने आगे बढ़ना शुरू कर दिया है. छत्तीसगढ़ के पेंड्रा तक मानसून आ गया है. बंगाल की खाड़ी का सिस्टम मानसून को तेजी से आगे धकेल रहा है. इस कारण ग्वालियर-चंबल संभाग में 5 से 6 दिन के भीतर मानसून छाने की संभावना है. फिलहाल लोगों को उमस भरी गर्मी से दो चार होना पड़ेगा.