मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्रमिक स्पेशल ट्रेन में बरती जाने वाली सावधानियों की तैयारी में जुटा रेलवे प्रबंधन - इंदौर न्यूज

इंदौर से चलाई जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. जिसके चलते रेलवे और स्थानीय प्रशासन विशेष ख्याल रख रहा है.

Railway management engaged in preparing precautions to be taken in labor special train indore
तैयारी में जुटा रेलवे प्रबंधन

By

Published : May 18, 2020, 12:18 AM IST

इंदौर।देशभर में कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के चलते परिवहन की समस्त गतिविधियों को बंद किया गया था. पहली बार देश भर में सभी ट्रेनों का संचालन एक साथ बंद किया गया था. 50 दिनों से अधिक समय बीतने के बाद अब तक ट्रेनों का संचालन बंद है. हालांकि, राज्य शासन द्वारा श्रमिकों को घर तक पहुंचाने के लिए विशेष श्रमिक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है.


इंदौर रेलवे स्टेशन से वर्तमान में सभी ट्रेनों का संचालन बंद है. वहीं बीते दिनों दो श्रमिक ट्रेन का चलाई गई थीं, जिनमें रीवा, सतना और सीधी के श्रमिकों को अपने घर तक भेजा गया. आने वाले दिनों में स्थिति सामान्य होने के बाद ट्रेनों के संचालन को लेकर रेलवे द्वारा तैयारियां की जा रही हैं. रेलवे प्रबंधन द्वारा परिसर में कोरोना वायरस संबंधित गाइडलाइन का पालन करने के उद्देश्य से विभिन्न कदम उठाए गए हैं. जिसके चलते परिसर के टिकट काउंटर और प्लेटफार्म पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए जाने को लेकर गोल घेरे और क्रॉस बनाए गए हैं. ताकि, यात्री सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सकें. रेलवे स्टेशन के परिसर और प्लेटफार्म पर ट्रेनों के संचालन के दौरान एतिहातन कदम उठाए जा रहे हैं. ताकि जिस समय ट्रेनों का संचालन हो, उस समय किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न न हो. जिससे की यत्री सुकक्षित यात्रा कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details