इंदौर। पुणे में रहने वाले एक मूकबधिर महिला आत्महत्या करने के लिए जा रही थी. इसकी जानकारी इंदौर में रहने वाले ज्ञानेंद्र पुरोहित को लगी, तो उन्होंने पूरे मामले में मूकबधिर की काउंसलिंग की. इसके बाद संबंधित पुलिस को मौके पर पहुंचाया. समझाइश के बाद महिला की जान बचाई जा सकी. युवती परिवार से दुखी होकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने जा रही थी. (suicide in pune)
ट्रेन से कटने जा रही थी महिलाःआत्महत्या की जानकारी इंटरसिटी ट्रेन से भोपाल से इंदौर आ रहे ज्ञानेंद्र रोहित को लगी. उन्होंने चलती ट्रेन में वीडियो कॉल कर महिला से बात कीं. ट्रेन में होने की वजह से ज्ञानेंद्र ठीक तरह से बात नहीं कर पा रहे थे. इसके बाद उन्होंने पुणे के वन स्टॉप पर कॉल कर मामले की जानकारी दी. टीम ने कुछ ही देर में मौके पर पहुंच कर मूक बधिर की जान बचा ली. (indore man saved woman life)
वीडियो कॉल से दी समझाइशः मध्य प्रदेश मूकबधिर पुलिस सहायता केंद्र थाना तुकोगंज के ज्ञानेंद्र पुरोहित ने बताया कि वह किसी काम से भोपाल गए थे. जब इंदौर आ रहे थे, तो ट्रेन में नागपुर में रहने वाली एक मूक बधिर युवती का वीडियो कॉल आया. उसने बताया कि पुणे में रहने वाली उसकी एक मूक बधिर दोस्त लक्ष्मी आत्महत्या करने जा रही है. इस पर ज्ञानेंद्र ने उसको कॉल कर लाइन पर लिया. उसकी परेशानी पूछने की कोशिश की. (Deaf dumb woman attempt suicide in pune)
प्रेम प्रसंग के चलते फांसी पर झूली छात्रा, खून से सुसाइड नोट में लिखी ये बात
महिला ने दो मिनट में इशारों में अपनी समस्या ज्ञानेंद्र को बताई. उसने बताया कि वह गर्भवती है. कुछ ही दिनों में उसकी डिलीवरी होने वाली है, लेकिन परिजन उसको 4 दिन से खाना नहीं दिया है. इन्हीं सब बातों से परेशान होकर वह ट्रेन से कटने जा रही है. ज्ञानेंद्र पुरोहित ने गूगल लोकेशन निकालकर पुणे पुलिस को जानकारी दी. पुणे पुलिस को यह फर्जी कॉल लगा तो उन्होंने वीडियो कॉल का एक वीडियो पुलिस को भेजा. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला की जान बचाई.