इंदौर।जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा इंदौर में एक कार्यक्रम में पहुंचे. जहां वर्तमान में हो रही प्रदेश की राजनीति में उठापठक को लेकर मीडिया से चर्चा की. मंत्री जी ने सिंधिया और सरकार के बीच विवाद पर कहा कि किसी भी नेता के बीच में कोई नाराजगी नहीं है, कोई विवाद नहीं है, सब कुछ ऑल इज वेल है.
कांग्रेस में सब ALL IS WELL, कोई विवाद नहीं है : पीसी शर्मा - जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा
जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा इंदौर में कांग्रेस नेता द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. वहीं प्रदेश में गर्म हो रही राजनीति को लेकर कहा कि किसी के बीच कोई विवाद नहीं है, सब कुछ ऑल इज वेल है.
ये भी पढ़ें:-सिंधिया की नाराजगी का उपचुनाव पर नहीं पड़ेगा कोई फर्क : मंत्री गोविंद सिंह
इंदौर पहुंचे मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के सड़क पर उतरने वाला बयान का अलग-अलग मतलब निकाला जा रहा है. एक-एक करके सब समस्याओं का निराकरण हो जाएगा. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के IIFA के विरोध में दिए गए बयान पर मंत्री शर्मा ने कहा कि शिवराज जी आईफा के बारे में जानकारी लें उसके बाद कोई बयान दें. वो जानते भी है कि IIFA क्या होता है, साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना कभी बंद नहीं होगी, मुख्यमंत्री के भी यही आदेश हैं. बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर मंत्री जी ने कहा कि बीडी के लिए पीसी ही काफी है.