मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MPPSC ने शुरू की मेडिकल ऑफिसर भर्ती प्रक्रिया, 12 जून तक होंगे इंटरव्यू

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में मेडिकल ऑफिसर की भर्ती प्रक्रिया एक बार से शुरू कर दी है. मेडिकल ऑफिसर की भर्ती प्रक्रिया में शेष इंटरव्यू प्रक्रिया लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही है.

PSC ने शुरू की मेडिकल ऑफिसर भर्ती प्रक्रिया
PSC ने शुरू की मेडिकल ऑफिसर भर्ती प्रक्रिया

By

Published : Jun 2, 2021, 4:01 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में मेडिकल ऑफिसर की भर्ती प्रक्रिया एक बार से शुरू कर दी है. मेडिकल ऑफिसर की भर्ती प्रक्रिया में शेष इंटरव्यू प्रक्रिया लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही है. यह प्रक्रिया 1 जून से शुरू की गई है और 12 जून तक जारी रहेगी, जिसमें 700 से अधिक मेडिकल ऑफिसरों का चयन किया जाएगा.

700 पदों के लिए इंटरव्यू

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में करीब 700 से अधिक मेडिकल ऑफिसर की भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग द्वारा फरवरी माह में विज्ञापन जारी किया गया था. जिसके लिए 14 मार्च तक अभ्यर्थियों को आवेदन करना था. आवेदन के बाद इंटरव्यू के माध्यम से चयन प्रक्रिया को पूरा किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इंटरव्यू प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था. अब एक बार फिर लोक सेवा आयोग द्वारा इंटरव्यू प्रक्रिया को आयोजित किया जा रहा है.

हर दिन 70 से ज्यादा अभ्यर्थियों के इंटरव्यू

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में मेडिकल ऑफिसर की भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग ने फरवरी महीने में प्रक्रिया शुरू की थी. 700 से अधिक पदों के लिए आयोग को करीब 831 आवेदन मिले थे. जिनके इंटरव्यू प्रक्रिया अब मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शुरू की है. लोक सेवा आयोग प्रतिदिन 70 से अधिक अभ्यर्थियों के इंटरव्यू लेगा. इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही मेडिकल ऑफिसर की चयनित सूची भी जारी कर दी जाएगी.

भोपाल:सिंगरौली में हरीश पाठक के घर पूछताछ के बाद जूडा ने किया कफन ओढ़कर प्रदर्शन

स्वास्थ्य व्यवस्था में होगा फायदा

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में चयनित मेडिकल ऑफिसर के माध्यम से आने वाले दिनों में स्वास्थ्य व्यवस्था और स्वास्थ्य सुविधाओं में काफी हद तक फायदा होगा. बड़ी संख्या में मेडिकल ऑफिसर के चयन से लोगों को सुविधाएं मिलेगी. लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इंटरव्यू प्रक्रिया 12 जून तक पूरी हो जाएगी. इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही चयनित मेडिकल ऑफिसरों की सूची जारी की जाएगी. यह सूची इसी महीने के अंत तक जारी होने की भी संभावनाएं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details