मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आरक्षण के खिलाफ सपाक्स का हल्लाबोल, पीएम मोदी को ज्ञापन भेजकर की आर्थिक आधार पर रिजर्वेशन की मांग - मप्र न्यूज

आरक्षण को आर्थिक आधार पर करने की मांग को लेकर सपाक्स पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्पीड पोस्ट से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा.उन्होंने कहा कि आरक्षण जातिगत न होकर आर्थिक आधार पर होना चाहिए जिससे समाज के सभी वर्गों को इसका लाभ मिल सके.

सपाक्स ने भेजा मोदी को ज्ञापन

By

Published : Jul 22, 2019, 7:30 PM IST

इंदौर। आरक्षण को आर्थिक आधार पर करने की मांग को लेकर सपाक्स पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर आंदोलन की शुरुआत कर दी है. सपाक्स पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जीपीओ चौराहे स्थित मुख्य डाकघर पर पहुंचकर स्पीड पोस्ट से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा.

दरअसल आरक्षण की अवधि 26 जनवरी 2020 को समाप्त हो रही है. आरक्षण को आर्थिक आधार पर करने की मांग को लेकर सपाक्स पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्पीड पोस्ट से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा है. सपाक्स पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग गोयल का कहना है कि आरक्षण की वर्तमान व्यवस्था समाप्त होनी चाहिए. आरक्षण जातिगत न होकर आर्थिक आधार पर होना चाहिए जिससे समाज के सभी वर्गों को इसका लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि 70 वर्षों से समाज में विषमताएं और जातिगत भेदभाव बढ़ें हैं और आरक्षण की वर्तमान व्यवस्था को समाप्त किए बिना इस समस्या को समाप्त नहीं किया जा सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details