इंदौर। शहर में स्कूलों की मनमानी और फीस को लेकर परिजन लगातार विरोध कर रहे हैं. सिक्का स्कूल में सोमवार को परिजनों ने ट्यूशन फीस को लेकर विरोध किया. इस दौरान बच्चों के परिजनों ने आरोप लगाया कि स्कूल 90 फीसदी फीस ट्यूशन फीस के नाम पर वसूल कर रहा है. पालकों ने स्कूल से मांग की है कि लॉकडाउन के दौरान की फीस माफ की जाए. वर्तमान में परिजनों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. हालांकि, पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन ने अभी तक कोई स्थिति स्पष्ट नहीं की है.
स्कूलों ने पालकों को ट्यूशन फीस भरने के लिए कहा है. लॉकडाउन के चलते करीब 3 माह से स्कूल संचालित नहीं किए जा रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान के समय की फीस भरने के लिए पालकों को स्कूलों द्वारा कहा जा रहा है. जिसका लगातार विरोध किया जा रहा है. इसी को लेकर सोमवार को शहर के सिक्का स्कूल के बाहर पालकों की भीड़ जमा हो गई.
इंदौर: स्कूल की मनमानी और फीस वसूली का परिजनों ने किया विरोध - Parents created ruckus at Sikka School
स्कूलों द्वारा फीस भरने का दबाव बनाए जाने को लेकर शहर के सिक्का स्कूल में परिजनों ने हंगामा कर दिया. उन्होंने विरोध करते हुए फीस माफ करने की मांग की है.
विरोध जताते परिजन
बताया जा रहा है कि स्कूल ट्यूशन फीस के नाम पर फीस का करीब 90 फीसदी हिस्सा जमा कराए जाने को लेकर पालकों पर दबाव बना रहा है. इसका लगातार विरोध किया जा रहा है. पालकों का कहना है कि जब लॉकडाउन के दौरान स्कूल लगा ही नहीं, तो इतनी बड़ी राशि का भुगतान क्यों किया जाए. लॉकडाउन के चलते कई लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं, ऐसे में भारी-भरकम फीस का बोझ परेशान कर रहा है. लोगों ने स्कूलों द्वारा संचालित की जा रही ऑनलाइन कक्षाओं का भी विरोध किया है.