इंदौर।लगातार बढ़ रही संक्रमित मरीजों की संख्या का एक और मामला शहर में सामने आया है, जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया है. जहां खजराना गणेश मंदिर के पुजारी उमेश भट्ट की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बार प्रशासन ने परिवार के सभी सदस्यों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहीं क्वॉरेंटाइन हुए परिवार के सदस्य ने वीडियो जारी कर स्वस्थ होने की जानकारी भी दी है.
खजराना गणेश मंदिर के पुजारी की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, परिवार को किया गया क्वॉरेंटाइन
खजराना मंदिर के पुजारी उमेश भट्ट के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिलेभर में चिंता का माहौल निर्मित हो गया है, जिसके बाद भट्ट परिवार के सभी 14 सदस्यों को प्रशासन द्वारा क्वॉरेंटाइन किया है.
पुजारी की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
खजराना गणेश मंदिर के ही एक पुजारी ने बताया कि 6 अप्रैल 2020 को परिवार को बुखार आया था, जिसके बाद इलाज में पांच की रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया.