मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुजारी हत्याकांड: परिजनों का आरोप, भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष और परिजन करते थे प्रताड़ित - एमपी क्राइम न्यूज

जिले में हनुमान मंदिर के पुजारी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी. परिजनों ने भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष हरीश प्रसाद साहू और उनके परिवार पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 27, 2021, 11:15 AM IST

इंदौर।बाणगंगा थाना क्षेत्र के कर्मा नगर में हनुमान मंदिर के पुजारी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी. परिजनों ने भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष हरीश प्रसाद साहू और उनके परिवार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. मामले में पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बीमारी से परेशान महिला ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

पुजारी हनुमान मंदिर में पिछले 20 सालों से सेवाएं दे रहे थे. मंदिर को समाज द्वारा कुछ जमीन दान में दी गई थी, जिसको लेकर भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष हरीश प्रसाद साहू और उनके परिवार द्वारा लगातार कब्जा करने की नियत से पुजारी को डराया धमकाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि 1 दिन पहले भी पुजारी के साथ मारपीट की गई थी, जिसकी शिकायत परिजनों ने थाने पर की थी. परिजनों का आरोप है कि भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश प्रसाद साहू और उनके परिवार की प्रताड़ना से परेशान होकर उन्होंने जहर खा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details