इंदौर। देश भर में जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन का असर अब सब्जियों के दामों पर पड़ रहा है. बाजार सीमित समय पर खुलने के कारण सब्जियां दुगने से तिगने भाव पर बिक रही हैं तो वही इंदौर में 24 -25 अप्रैल को सब्जी मंडी बंद के एलान के बाद सब्जी के भाव में उछाल आ चुका है. विभिन्न राज्यों में कर्फ्यू और लॉकडाउन का असर दैनिक उपयोग की वस्तुओं में महंगाई के रूप में देखा जा रहा है.
इंदौर में जनता कर्फ्यू लगे रहने के बावजूद आगामी 2 दिन लॉकडाउन रहेगा, जिसके कारण जहां पहले से ही आवक कम हो रही है वहीं अब फिर किसान मंडियों तक सब्जियां नहीं ला पा रहे हैं. फिलहाल इंदौर की मंडी के भाव में टमाटर कल तक 10 किलो बिक रहा था लेकिन वह आज 20 किलो बेचा जा रहा है. पालक, लहसुन के भाव में भी तेजी देखी जा रही है.
कम आवक से बढ़ रहे सब्जियों के दाम कम आवक से बढ़ रहे सब्जियों के दाम
वहीं आसमान छू रहे भाव पर सब्जी व्यापारियों का कहना है कि सीजन की नई सब्जी में मेथी और गोभी के दाम सबसे अधिक है. मेथी जहां 50 से 60 किलो बिक रही है. वहीं गोभी 80 से 90 किलो बिक रहा है, साथ ही केरी 15 से 20, हरा धनिया 15 से 20 किलो, नींबू 2 से लेकर 5 तक नग, फूल गोभी फिलहाल मंडी में आवक कम हो रही है. जिसके चलते इसके दामों में तेजी देखी जा रही है, फिलहाल फूल गोभी प्रति नग 20 से 25 रुपए लिख रहा है.
वहीं नई गवारफली 30 से 40 भाव चल रहा है. सब्जी मंडी अध्यक्ष का कहना है कि कहीं ना कहीं गर्मी और कोरोना वायरस की भी वजह से सब्जियों में दाम बढ़े हैं, साथ ही अन्य प्रदेश की तुलना में अभी मंडी में आसपास के क्षेत्र और जिलों के किसान ही मंडी में सब्जी ला रहे हैं, जिसके चलते भी सब्जियों के दाम बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है.