मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां अंतिम दौर में, गृह परीक्षाएं 11 अप्रैल से शुरु

11 अप्रैल से प्रदेश शासन के आदेशों पर शिक्षा विभाग द्वारा 9-12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. इसमें 10-12 की केवल प्री बोर्ड परीक्षा शामिल है.

Board exam
बोर्ड परीक्षा

By

Published : Apr 4, 2021, 6:39 AM IST

इंदौर।प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इसे देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा कक्षा 1-8 तक के स्कूलों को 15 अप्रैल तक बंद रखा गया है. हालांकि अप्रैल माह में प्रदेश शासन के आदेशों पर शिक्षा विभाग द्वारा 9-12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं, जिसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा तैयारी की जा रही है.

बोर्ड परीक्षा
  • 11 अप्रैल से परीक्षाएं शुरु

जिले में यह परीक्षाएं 11 अप्रैल से शुरू हो रही हैं. वार्षिक परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. स्कूलों मे परीक्षाओं के आयोजन को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. साथ ही परीक्षा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का विशेष तौर पर ध्यान देने की बात इन नियमों में कही गई है.

  • प्री बोर्ड परीक्षाओं का भी किया जाएगा आयोजन

शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा दसवीं और बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं 12 अप्रैल से एक साथ शुरू की जा रही हैं. विभाग ने प्री बोर्ड परीक्षाओं को लेकर भी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं, वर्तमान में कोरोना संक्रमण के कारण 10वीं और 12वीं के छात्रों की ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है.

उच्च शिक्षा विभाग ने किया परीक्षाओं में बदलाव अंतिम वर्ष की परीक्षा ऑफलाइन

  • परीक्षाओं के परीक्षा केंद्रों का किया जा रहा है निर्धारण

प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन के साथ-साथ जिले में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जिला शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा केंद्र निर्धारण का काम अंतिम दौर में है. वर्तमान में परीक्षा केंद्रों की सूची तैयार कर ली गई है. हालांकि जिला शिक्षा अधिकारी रवि कुमार सिंह के अनुसार कुछ केंद्रों में बदलाव किया जा रहा है, जिसका कारण उच्च शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा में किया गया बदलाव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details