मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रवीन कक्कड़ के घर पर 24 घंटों से आईटी की कार्रवाई जारी, सोना-चांदी सहित डायमंड भी बरामद

शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के यहां इनकम टैक्स विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. वहीं प्रवीण कक्कड़ के चार्टर्ड अकाउंटेंट को भी इनकम टैक्स विभाग ने कुछ फाइलों के साथ बुलाया है.

प्रवीन कक्कड़ के घर आईटी का छापा

By

Published : Apr 8, 2019, 6:32 AM IST

इंदौर। शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के यहां इनकम टैक्स विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. यह कार्रवाई पिछले 24 घंटे से जारी है. इस दौरान प्रवीण कक्कड़ के घर पर आईटी की टीम लगातार जांच पड़ताल कर रही है. वहीं प्रवीण कक्कड़ के चार्टर्ड अकाउंटेंट को भी इनकम टैक्स विभाग ने कुछ फाइलों के साथ बुलाया है.

प्रवीन कक्कड़ के घर आईटी का छापा


प्रवीण कक्कड़ के चार्टर्ड अकाउंटेंट अनिल ने बताया कि उनके पास से जो भी जेवरात मिले हैं, उसकी वैल्यूएशन की जा रही है. उन्होंने बताया कि वह नियमित टैक्स भरते है. उनके द्वारा अर्जित किये जेवरात उनकी लीगल कमाई के हैं. वहीं जेवरात का वैल्यूएशन करने आई टीम ने प्रवीण कक्कड़ के घर से भारी मात्रा में सोना और डायमंड सहित जेवरात बरामद किए हैं.


इसके साथ ही भारी मात्रा में कैश मिलना भी बताया जा रहा है. कार्रवाई के दौरान आईटी की टीम को काफी अहम सुराग भी मिले हैं, जिसके बारे में विभाग जल्द ही खुलासा कर सकता है. क्योंकि आईटी विभाग की जांच प्रवीण कक्कड़ के घर के साथ पचास अन्य जगहों पर भी चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details