मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Pravasi Bhartiya Sammelan आकर्षक साज-सज्जा से इंदौर की झलक पश्चिमी देशों के विकसित शहरों जैसी

प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan) को देखते हुए इंदौर में तैयारियां अंतिम चरणों में हैं. शहर के मुख्य स्थलों पर साज-सज्जा की गई है. इंदौर नगर निगम के साथ ही विकास प्राधिकरण ने शहर को नया रूप देने की कोशिश की है. शहर के एयरपोर्ट से लेकर बिलियन्ट कन्वर्सेशन सेंटर तक आकर्षक साज-सज्जा की है. साफ-सफाई के मामले में देश में अव्वल इंदौर आजकल काफी खूबसूरत (Indore looks like developed cities) लगने लगा है. कई जगहों पर ऐसा लग रहा है जैसे हम विदेश में हों.

Pravasi Bhartiya Sammelan
इंदौर की झलक पश्चिमी देशों के विकसित शहरों जैसी

By

Published : Jan 5, 2023, 1:32 PM IST

इंदौर की झलक पश्चिमी देशों के विकसित शहरों जैसी

इंदौर।इंदौर में 8 जनवरी से प्रवासी भारतीय सम्मेलन की शुरुआत होने जा रही है. इसे देखते हुए इंदौर में अब तैयारियां आखिरी दौर में पहुंच चुकी हैं. नगर निगम ने इंदौर एयरपोर्ट से ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर के साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में कई तरह की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. इस कारण इंदौर काफी खूबसूरत नजर आने लगा है. पूरा प्रयास ये है कि प्रवासी भारतीयों को कैसे प्रभावित किया जा सके.

पीएम मोदी व राष्ट्रपति आएंगे :प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर अब इंदौर नगर निगम के साथ ही इंदौर विकास प्राधिकरण अंतिम रूप देने में जुट चुका है. 8 जनवरी से प्रवासी भारतीय सम्मेलन की शुरुआत हो जाएगी और 9 जनवरी को इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 10 जनवरी को राष्ट्रपति भी इंदौर पहुचेंगी. इसी को देखते हुए इंदौर एयरपोर्ट से बिलियन्ट कन्वर्सेशन सेंटर तक जहां प्रधानमंत्री मोदी के बड़े-बड़े कटआउट लगा दिए गए हैं तो वहीं पूरे क्षेत्र की साज सज्जा और रंगरोगन भी कर दिया गया है.

दीवारों पर रंग-बिरंगी पेंटिंग्स :वहीं, इंदौर नगर निगम ने दीवारों पर अलग-अलग तरह की रंग-बिरंगी पेंटिंग बना दी गई हैं. जिसमें इंदौर के स्वच्छता के साथ ही अलग तरह के संदेश देती पेंटिग बनाई गई हैं और ये काफी आकर्षक लग रही हैं. वहीं इंदौर के राजवाड़ा सहित कृष्णपुरा छत्री सहित कई जगहों पर कलाकृतियां भी लगा दी गई हैं. कई तरह की कलाकृतियों के कारण इंदौर काफी खूबसूरत नजर आ रहा है. इस दौरान इंदौर नगर निगम ने इंदौर के एयरपोर्ट से बिलियन्ट कन्वर्सेशन 15 किलोमीटर के रास्ते में स्वच्छता का भी काफी ध्यान रखा है.

Pravasi Bhartiya Sammelan मेहमानों के स्वागत के लिए और निखरा देश का सबसे स्वच्छ शहर, देखें तैयारी की तस्वीरें

चौराहों की सजावट पर जोर :पूरे शहर में साफ-सफाई के साथ ही सुंदर पेंटिग बना दी गई हैं. वहीं इस दौरान जहां पर भी चौराहे व अलग-अलग तरह की जगह आती है. वहां पर विभिन्न तरह की कलाकृतियां बना दी हैं, जिसके कारण वह काफी आकर्षक दिख रही हैं. वहीं पूरे क्षेत्र में विद्युत सज्जा भी की गई है. इंदौर नगर निगम व इंदौर विकास प्राधिकरण ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर ऐसी तैयारी की है कि जिससे इंदौर का कुछ क्षेत्र विदेशों की तरह नजर आ रहा है. यहां पर विदेशी प्रजाति के पौधों के साथ ही पूरे क्षेत्र को किसी विदेशी सिटी की तर्ज पर विकसित किया गया है, जो काफी आकर्षक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details