इंदौर। शहर में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड 7 जगहों पर पॉल्यूशन डिस्प्ले बोर्ड लगा रहा है. जिसमें प्रदेश सहित कई जिलों में प्रदूषण का स्तर जनता को बताया जाएगा.
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का जागरूकता अभियान, अलग-अलग जगहों पर लगे पॉल्यूशन डिस्प्ले बोर्ड
इंदौर शहर में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड 7 जगहों पर पॉल्यूशन डिस्प्ले बोर्ड लगा रहा है. जिसमें प्रदेश सहित कई जिलों में प्रदूषण का स्तर जनता को बताया जाएगा.
इंदौर शहर में अभी तक एकमात्र डिस्प्ले बोर्ड लगाया गया था, जो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यालय पर ही मौजूद था, लेकिन अब इंदौर में 4 जगह पर प्रदूषण का स्तर मापा जाएगा और 7 अलग-अलग स्थानों पर डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाएगा.
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ये कदम इसलिए उठाया है, ताकि जनता के अंदर पर्यावरण को लेकर जागरूकता बढ़ाई जा सके. प्रदूषण बोर्ड की मानें तो डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदूषण का स्तर देखने से आम लोगों में जागरूकता बढ़ेगी.
पर्यावरण को लेकर जागरूकता बढ़ाई जा सके, इसके लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने यह कदम उठाया है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शहर में प्रदूषण का स्तर आम जनता में पहुंचने से लोगों में जागरूकता आएगी और आम जनता पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग कर पर्यावरण को स्वस्थ रखने में अपनी जिम्मेदारी निभाएगी.