मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता राहुल कोठारी के ट्वीट पर गरमाई सियासत, कांग्रेस सचिव ने दर्ज कराई FIR

इंदौर में कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने बीजेपी नेता राहुल कोठारी के सीएम कमलनाथ को लेकर किए गए ट्वीट पर विजयनगर थाने में FIR दर्ज कराई है.

राहुल कोठारी

By

Published : Sep 3, 2019, 10:49 AM IST

इंदौर। कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने बीजेपी नेता राहुल कोठारी के खिलाफ विजयनगर थाने में FIR दर्ज कराई है. राहुल कोठारी ने ट्विटर पर सीएम कमलनाथ से संबंधित पोस्ट की थी, जिसको लेकर प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. मामला थाने तक पहुंच गया है.

राहुल कोठारी के खिलाफ विजयनगर थाने में FIR दर्ज

पिछले कई दिनों से बड़े नेताओं से संबंधित कई पोस्ट सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह से वायरल की जाती है. ऐसी ही एक पोस्ट बीजेपी नेता राहुल कोठारी ने ट्विटर पर की थी, जिसके साथ एक टाइटल लिखा था. टाइटल में राहुल कोठारी ने जिक्र किया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया, कमलनाथ का विसर्जन करने के लिए ले जा रहे हैं.

जैसे ही राहुल कोठारी ने यह पोस्ट ट्विटर पर शेयर की यह पोस्ट जमकर वायरल हुई. उसके बाद पूरे मामले की शिकायत कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने विजयनगर थाने पर की. फिलहाल विजयनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं राकेश सिंह यादव का कहना है कि राहुल कोठारी पर आईटी एक्ट से संबंधित प्रकरण दर्ज हो और उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो.

राहुल कोठारी ने FIR को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरे खिलाफ कांग्रेस द्वारा की गई FIR प्रदेश में अघोषित आपातकाल का सबूत है, भाजपा की आक्रामकता से डरकर सरकार कभी प्रदर्शन पर जुर्माना, कहीं FIR कराकर, जनता के लिए संघर्ष को नहीं रोक सकती. जिस मुख्यमंत्री का मान ही नहीं उसकी क्या मानहानि. कठपुतली पुलिस के सामने ना झुकेंगे ना रुकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details