मध्य प्रदेश

madhya pradesh

जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी से हुआ था पुलिस का विवाद, पुलिस वाहन चेकिंग अभियान पर सवाल

By

Published : Feb 13, 2020, 3:35 PM IST

शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी का वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस से विवाद हुआ था. जिसके बाद से पुलिस ने पुलिसकर्मी के साथ हुई मारपीट का विरोध करते हुए आज सुबह से ही वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है.

Vehicle checking campaign started in indore
वाहन चेकिंग अभियान शुरू

इंदौर।जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी का वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों से विवाद हो गया था. उसी विवाद से संबंधित कुछ वीडियो भी सामने आए थे. जहां दोनों पक्षों ने मामले को लेकर किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की थी. वहीं इंदौर पुलिस ने सड़कों पर मोर्चा संभाल लिया है और आज सुबह से ही वे वाहन चेकिंग में जुट गई है. अब ऐसा ही एक नजारा सामने आया इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में जहां थाने के सामने ही पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है. इस दौरान कई लोग फोन पर बात करते हुए नजर आए लेकिन पुलिस ने एक की भी सुनवाई नहीं की.

वाहन चेकिंग अभियान शुरू

पुलिसकर्मी साथी के साथ हुई मारपीट को लेकर पुलिसकर्मियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. और इसका परिणाम ये रहा कि आज सुबह से ही विभिन्न थानों की पुलिस सड़कों पर वाहन चेकिंग करती नजर आई. इस दौरान जो भी टू व्हीलर वाहन चालक वाहन चेकिंग से निकलने का प्रयास कर रहा था, उससे पुलिस दस्तावेज मांग रही थी. और दस्तावेजों में कमी होने के बाद उसका चालान भी काट रही थी.

फिलहाल अब देखना होगा कि आने वाले समय में इंदौर पुलिस किस तरह से वाहन चेकिंग में जो विवाद हो रहे हैं उनका सामना करने के लिए योजना बनाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details