मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रिश्वत लेते लोकायुक्त के हत्थे चढ़े थाना प्रभारी और आरक्षक, इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र का मामला

इंदौर के सिमरोल थाने में पदस्थ आरक्षक, टीआई और सैनिक को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा है. पुलिस ने रेत से भरे ट्रक वाले से पूछताछ के बदले रिश्वत ली थी.

लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Nov 6, 2019, 12:00 AM IST

इंदौर। रिश्वतखोरी रोकने लोकायुक्त टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में इंदौर के सिमरोल थाने में पदस्थ आरक्षक विजेंद्र धाकड़, टीआई राकेश कुमार नेन और नगर सैनिक दीपक पटेल को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है.

लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई

बताया जा रहा है कि सिमरोल थाने के सामने से गुजर रहे रेती के वाहन को सिमरोल पुलिस ने रोका था, जिसे छोड़ने के एवज में सिमरोल थाना प्रभारी राकेश कुमार ने आरक्षक विजेंद्र कुमार धाकड़ और नगर सैनिक दीपक पटेल ने 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. जिसके बाद फरियादी मनोज शर्मा ने लोकायुक्त पुलिस को इस बात की सूचना दी.

फरियादी जब पैसे देने सिमरोल थाने पहुंचा तो टीम ने विजेंद्र धाकड़ को पैसे लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. फरियादी मनोज शर्मा ने बताया कि रेत के ट्रक की रॉयल्टी भी उनके पास थी लेकिन बेवजह उनके ट्रक को थाने में खड़ा करवाया गया था जिसके बाद थाना प्रभारी ने रिश्वत की मांग की. इस बात की शिकायत उन्होंने लोकायुक्त से की जिसके बाद कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details