इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र के दूसरी पलटन में रहने वाले एक पुलिसकर्मी की पत्नी ने एक ऑटो चालक को चप्पलों से जमकर पीटा. पुलिस लाइन के बाहर ही ऑटो चालक सवारी के लिए खड़े रहते हैं. इस दौरान वहां से एक पुलिसकर्मी की पत्नी कई बार गुजरती है, आते- जाते समय ऑटो चालक महिला को अश्लील इशारे करता. आए दिन की छेड़खानी के तंग आकर महिला ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी.
महिला ने की ऑटो चालक की पिटाई, छेड़खानी करने का लगाया आरोप - इंदौर न्यूज
इंदौर के दूसरी पलटन पुलिस लाइन के बाहर एक ऑटो चालक को पुलिसकर्मी की पत्नी ने जप्पलों से जमकर पीटा. महिला का आरोप है कि, ऑटो चालक अश्लील इशारे किया करता था, जिससे तंग आकर महिला ने जमकर पिटाई कर दी.
इंदौर में ऑटो चालक की पिटाई
ऑटो चालक को महिला ने चप्पलों से पीटा. इस दौरान ऑटो चालक कई बार रहम की दुहाई भी देता रहा और वह अपने बच्चों की कसम भी खाता रहा, लेकिन महिला का गुस्सा इस कदर बढ़ा हुआ था कि, उसने दे दना दन ऑटो चालक को कई चप्पलें रसीद कर दीं. घटनाक्रम को देखते हुए मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. पूरे मामले में किसी तरह की कोई शिकायत दोनों पक्षों ने नहीं की है.
Last Updated : Jul 11, 2020, 10:52 AM IST