इंदौर। कोराना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन का पुलिस सख्ती से पालन करवा रही है. इसी कड़ी में सुबह से ही पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पकड़ रही है और सबक सिखा रही है. पुलिस सुबह से ही अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात है और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को डाउन कर रही है. एरोड्रम पुलिस अपने क्षेत्र में रोड पर फालतू घूमने वालों को पकड़ा और उनको जमकर सबक सिखाया. इस दौरान पुलिस ने पकड़े गए युवकों से उठक बैठक कराया और 'हम समाज के दुश्मन हैं' भी बुलवाया.
इंदौर में लॉकडाउन तोड़ने वालों पर ऑन स्पॉट एक्शन - lock down rules
इंदौर पुलिस ने सड़क पर फालतू घूमने वालों पर कार्रवाई करते हुए उनसे उठक-बैठक कराया और 'हम समाज के दुश्मन हैं' के नारे भी लगवाए.
सड़कों पर घूमने वालों पर कार्रवाई
कुछ लोग सुबह दूध और अन्य जरूरत की चीजें लेने जाने का बहना बनाकर घूमने निकल आते हैं, ऐसे ही लोगों की धरपकड़ की गई और उन्हें सबक सिखाया गया. पुलिस लगातार लोगों से लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने की अपील कर रही है.