मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की सख्ती: बेवजह घूमने वालों की गाड़ियों की निकाली हवा

इंदौर की परदेशीपुरा पुलिस ने बिना वजह घर से बाहर निकले लोगों को सबक सिखाने के लिए अनोखा ही तरीका अपनाया. पुलिस ने बेवजह घूम रहे वाहन चालकों की हवा निकाल दी.

बेवजह घूमने वालों की गाड़ियों की निकाली हवा
बेवजह घूमने वालों की गाड़ियों की निकाली हवा

By

Published : May 18, 2021, 7:01 AM IST

इंदौर। तेजी से फैल रही कोरोना महामारी को रोकने के लिए जिला प्रशासन में कई तरह की गाइडलाइन जारी की है. इंदौर में इन गाइडलाइन की सख्ती से पालन भी करवाया जा रहा है. इसी कड़ी में इंदौर के परदेशीपुरा पुलिस ने अनूठे तरीके से कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को सबक सिखाया. जो भी बेवजह घूमता पाया गया पुलिस जवानों ने उसकी गाड़ी की हवा निकाल दी.

बेवजह घूमने वालों की गाड़ियों की निकाली हवा

उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई

इंदौर पुलिस कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवा रही है, सोमवार को पुलिस के जवान शहर के अलग-अलग चौराहों पर डटे रहे. इस दौरान सभी थाना क्षेत्रों में बिना वजह घर के बाहर घूम रहे लोगों पर पुलिस ने सख्ती की. इस दौरान इंदौर की परदेशीपुरा पुलिस ने बिना वजह घर से बाहर निकले लोगों को सबक सिखाने के लिए अनोखा ही तरीका अपनाया. पुलिस ने बेवजह घूम रहे वाहन चालकों की हवा निकाल दी.

40 कार, 100 बाइक की हवा निकाली

बेवजह घूमने वाले जो भी वाहन चालक परदेशीपुरा पुलिस की पकड़ में आए उनकी गाड़ियों की हवा निकाल दी गई. इस दौरान करीब 40 कारों की और 100 से ज्यादा दोपहिया वाहनों की हवा निकाली गई. इस दौरान कई रौबदार लोग महंगी गाड़ियों में घूमते हुए नजर आए लेकिन पुलिस ने उन्हें भी नहीं छोड़ा. और सख्ती से कार्रवाई करते हुए कई महंगी गाड़ियों की भी हवा निकाल दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details