इंदौर। पुलिस लगातार स्पा सेंटरों पर कर्रवाई कर सेक्स रैकेट्स का पर्दाफास कर रही है. पुलिस ने अलग अलग जगहों पर दबिश देते हुए तीन दिन में पांच से अधिक स्पा सेंटरों पर कर्रवाई कर देह व्यापार करने और करवाने वालों को गिफ्तार किया है. लसूड़िया पुलिस ने क्षेत्र में संचालित होने वाले स्पा सेंटर पर शनिवार को कर्रवाई कर चार युवकों और पांच लड़कियों को गिफ्तार किया है.
स्पा सेंटरों पर पुलिस का छापा, 5 युवतियां और 4 युवक आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार - गिरफ्तारी
लसूड़िया पुलिस ने क्षेत्र में संचालित होने वाले स्पा सेंटर पर शनिवार को कर्रवाई कर चार युवकों और पांच लड़कियों को गिफ्तार किया है.
पुलिस को सूचना मिली कि बसंत विहार कॉलोनी में एक फ्लैट पर स्पा सलून की आड़ में देह व्यापार चलाया जा रहा है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस 5 युवतियों और चार युवकों को पकड़ा है. मौके से स्पा संचालक यतेंद्र पाल सिंह, जो ट्रेवल्स का काम भी करता है सहित 4 अन्य मनीष शर्मा, रमन, पवन नेथवानी और गौतम बैरवा को 5 महिलाओं सहित आपत्तिजनक अवस्था में गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला है कि 4 महिलाएं शादीशुदा हैं, जबकि एक अविवाहित है.फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.