इंदौर। कोरोना वायरस को लेकर शहर में सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाया जा रहा है. वहीं कई जगह लॉकडाउन का पालन नहीं हो रहा है तो वहां पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. इसी कड़ी में इंदौर के पश्चिम क्षेत्र में 20 से ज्यादा लोगों पर लॉकडाउन उल्लंघन के तहत कार्रवाई की गई है.
लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई, पहुंचाया सलाखों के पीछे
इंदौर में लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. इसके बाद इनको जेल भी भेजा जा चुका है.
लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई
बता दें पिछले दिनों कलेक्टर ने एक गाइडलाइन के आधार पर सब्जी दूध व किराना उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी किए थे. लेकिन यह सभी उस गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए इन सब का व्यापार कर रहे थे. वहीं आने वाले समय में पुलिस और सख्त कार्रवाई कर सकती है. वहीं जिस तरह से कोरोना पॉजिटिव की संख्या इंदौर में बढ़ रही है उसको देखते हुए कलेक्टर के द्वारा आगामी दिनों में और सख्त लॉकडाउन की घोषणा भी की जा सकती है.
Last Updated : Apr 6, 2020, 11:55 AM IST