मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई, पहुंचाया सलाखों के पीछे

इंदौर में लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. इसके बाद इनको जेल भी भेजा जा चुका है.

Police has taken action against those who not followed the lockdown in Indore
लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई

By

Published : Apr 6, 2020, 10:42 AM IST

Updated : Apr 6, 2020, 11:55 AM IST

इंदौर। कोरोना वायरस को लेकर शहर में सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाया जा रहा है. वहीं कई जगह लॉकडाउन का पालन नहीं हो रहा है तो वहां पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. इसी कड़ी में इंदौर के पश्चिम क्षेत्र में 20 से ज्यादा लोगों पर लॉकडाउन उल्लंघन के तहत कार्रवाई की गई है.

इंदौर में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए इंदौर पुलिस लगातार सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रही है. वहीं कलेक्टर के द्वारा इंदौर में कई तरह के आदेश जारी किए गए हैं. जिनके उल्लंघन करने पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. वहीं इंदौर की पश्चिम क्षेत्र की पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दूध व्यापारी, किराना व्यापारी, सब्जी व्यापारी के साथ ही 20 से ज्यादा लोगों पर लॉकडाउन उल्लंघन के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

बता दें पिछले दिनों कलेक्टर ने एक गाइडलाइन के आधार पर सब्जी दूध व किराना उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी किए थे. लेकिन यह सभी उस गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए इन सब का व्यापार कर रहे थे. वहीं आने वाले समय में पुलिस और सख्त कार्रवाई कर सकती है. वहीं जिस तरह से कोरोना पॉजिटिव की संख्या इंदौर में बढ़ रही है उसको देखते हुए कलेक्टर के द्वारा आगामी दिनों में और सख्त लॉकडाउन की घोषणा भी की जा सकती है.

Last Updated : Apr 6, 2020, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details