इंदौर। बाणगंगा पुलिस ने गाड़ियों में आग लगाने वाले इन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. फिलहाल पकड़े गए, आरोपियों से बाणगंगा पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.
गाड़ियों में आग लगाने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, पूछताछ में जुटी पुलिस - mp news
इंदौर के शीतल नगर में 14 तारीख को गाड़ियों में आग लगाने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बाणगंगा थाना क्षेत्र के शीतल नगर में 14 तारीख को बदमाशों ने क्षेत्र में तकरीबन 4 से 5 गाड़ियों में आग लगा दी थी और फरार हो गए थे, लेकिन यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. सीसीटीवी वीडियो के आधार पर पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई थी. वहीं सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने गाड़ियों में आग लगाने वाले पांचों आरोपियों को पकड़ लिया है.
फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी शराब पीने के आदी हैं और शराब के नशे में ही इन्होंने क्षेत्र में गाड़ियों में आग लगाने की वारदात को अंजाम दिया था. इसी के साथ पांचों आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं.