मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आंटी के दो लैपटॉप की जांच शुरू, हो सकते हैं चौंकाने वाले खुलासे - indore

इंदौर में ड्रग तस्करी के मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही है, इसी कड़ी में पुलिस ने जेल में बंद आंटी के पास से जो चीजें बरामद हुई हैं, उनकी बारीकी से जांच शुरू कर दी है.

Drug smuggling case
ड्रग तस्करी मामला

By

Published : Dec 30, 2020, 12:19 AM IST

इंदौर। विजय नगर पुलिस ने पिछले दिनों ड्रग्स तस्करी के मामले में आंटी व सागर जैन सहित 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं इन आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने पिछले दिनों आफरीन खान ऑफ तरन्नुम खान व एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने अभी तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब आंटी के पास मौजूद दो लैपटॉप की जांच करने में जुटी हुई है. पुलिस को अनुमान है कि जल्द ही लैपटॉप की जांच पड़ताल में कुछ तथ्य सामने आ सकते हैं. आंटी के बेटे यश से जुड़ी आफरीन खान उर्फ तरन्नुम खान के बारे में भी पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं, उससे भी पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.

हरि नारायण चारि मिश्र
ड्रग तस्करी के मामले में पुलिस ने आंटी के पास से बरामद चीजों की जांच पड़ताल करना शुरू कर दी है. ड्रग माफिया आंटी के पास से दो लैपटॉप भी जब्त हुए हैं जिसकी जांच खुद इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारि मिश्र कर रहे हैं. डीआईजी का कहना है कि आंटी के पास से दो लैपटॉप जब्त हुए थे, इन लैपटॉप में तकरीबन 2 हजार से अधिक कांटेक्ट है जिनकी काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जाना है, वहीं आने वाले दिनों में आंटी से जुड़े हुए कई और मामले सामने आ सकते हैं, क्योंकि अधिकतर राज आंटी ने अपने लैपटॉप में ही छुपाए हुए थे. बताया जा रहा है कि आंटी के बैंक खातों की भी जांच पड़ताल की जा रही है और आने वाले दिनों में उन्हें भी सीज किया जा सकता है. आंटी के पिछले दिनों चार बैंक अकाउंट मिले हैं, जिनमें लाखों रुपए होने की पुष्टि हुई थी. फिलहाल आंटी से संबंधित संपत्ति होने की जानकारी पुलिस को नहीं मिली है लेकिन पुलिस आंटी से जुड़े हुए विभिन्न लोगों की संपत्ति की जानकारी जुटा रही है. यदि पुलिस को आंटी से जुड़े हुए लोगों की संपत्तियों के संबंध में कोई शंका हुई तो निश्चित तौर पर उनकी संपत्तियों पर पुलिस कार्रवाई करेगी. वहीं आंटी के बेटे यश की तलाश में भी पुलिस लगातार जुटी हुई है.पूछताछ में आंटी ने दी गलत जानकारी

पूछताछ में आंटी ने विभिन्न तस्करों के बारे में जानकारी दी थी, लेकिन पुलिस आंटी से मिली जानकारी के आधार पर विभिन्न तस्करों की जांच पड़ताल में जुटी हुई थी और जिन जगहों की जानकारी आंटी ने पुलिस को दी वहां पर भी पुलिस गई, लेकिन आंटी के द्वारा दी गई जानकारी गलत निकली फिलहाल पुलिस आंटी से मिली जानकारी के आधार पर उन आरोपियों की तलाश में सोशल नेटवर्क के माध्यम से जुटी हुई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की बात कर रही है.


पकड़े गए एक आरोपी का कनेक्शन दुबई से

इस पूरी कार्रवाई में आंटी के साथ 15 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था, इसमें से एक आरोपी अकमल हैदरी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अकमल के पिता दुबई में रहते हैं और वही उसे इंदौर में रहने के लिए पैसे पहुंचाते थे. अकमल जब भी उनसे पैसे की डिमांड करता था तो उसे लाखों रुपए उसके बैंक अकाउंट में अकमल के पिता के द्वारा भेज दिए जाते थे. अकमल की गिफ्तारी के बाद उसके पिता पिछले दिनों दुबई से इंदौर डीआईजी को फोन कर अपने बेटे के बेकसूर होने की कहानी बता चुके हैं. साथ ही बताया कि वह तो इंदौर में रहकर इंजीनियरिंग करने आया था, फिलहाल जब इंदौर डीआईजी ने इस पूरे मामले की जानकारी अकमल के पिता को दी तो उन्होंने फोन काट दिया.

आंटी के बेटे यश की गर्ल फ्रेंड आफरीन उर्फ तरन्नुम से पूछताछ में जुटी पुलिस

पुलिस ने पिछले दिनों आंटी के बेटे यश की गर्लफ्रेंड आफरीन खान उर्फ तरन्नुम खान को भी गिरफ्तार किया था वही पकड़ी गई आफरीन उर्फ तरन्नुम खान से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. पूछताछ में पुलिस को अहम जानकारी भी दे रही है जिसके तहत पुलिस विभिन्न जगहों पर कार्रवाई भी कर रही है. इसी कड़ी में पूछताछ में यह तथ्य भी सामने आए कि आफरीन अमेरिका व व चीन के युवकों से भी ऑनलाइन चैटिंग के माध्यम से जुड़ी हुई थी. वहीं उसके ढाई लाख फॉलोअर्स अमेरिकी और चीन के युवक है उसके अकाउंट की बात की जाए तो उसके अकाउंट में तकरीबन एक लाख से ज्यादा डॉलर की राशि अभी तक पुलिस को मिली है वहीं आने वाले दिनों में आफरीन उर्फ तरन्नुम खान के बैंक अकाउंट की भी पुलिस जांच पड़ताल करेगी. बता दें आफरीन उर्फ तरन्नुम खान ऑनलाइन चैट के माध्यम से अश्लील वीडियो चैटिंग करती थी और उसी के माध्यम से वह हाईप्रोफाइल लोगों को अपने जाल में फंसाकर फिर उन्हें ब्लैकमेल करती थी.

पब संचालकों पर भी होगी करवाई

पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर इंदौर पुलिस ने इंदौर कलेक्टर को विभिन्न पबों पर ड्रग्स सप्लाई होने की बात कही थी, जिसके बाद जिला प्रशासन ने एक के बाद एक कई पबों पर कार्रवाई कर उन्हें बंद कर दिया था. इंदौर पुलिस ने अब उन पब संचालकों पर कानूनी कार्रवाई का भी मन बना लिया है और जिन पब संचालकों की मिली भगत से ड्रग्स तस्कर इनके पबों में सक्रिय थे उन पब संचालकों पर पुलिस विभिन्न तरह से कार्रवाई करेगी.


इस पूरे ही मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं ड्रग्स तस्करी के मामले में इंदौर के वरिष्ठ अधिकारी भी काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं और कई अहम सुराग की जांच पड़ताल करने के बाद कार्रवाई भी की जा रही है. इंदौर पुलिस का अनुमान है कि इस पूरे ही मामले में कई और आरोपियों को अभी गिरफ्तार किया जाना शेष है, जिनकी तलाश में विभिन्न जगहों पर टीमें भी दबिश दे रही हैं. प्रदेश के बाहर अन्य राज्यों में भी ड्रग्स तस्करी से जुड़े हुए तथ्य पुलिस के हाथ लगे हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर इंदौर लाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details