इंदौर। जिले के एरोड्रम थाना क्षेत्र के कान्यकुब्ज नगर में पिछले दिनों कंस्ट्रक्शन कारोबारी के घर पर देर रात बदमाशों ने गोली कांड की घटना को अंजाम दिया था. इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को अल सुबह लगी. जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गए. वहीं पुलिस के आला अधिकारी इस पूरी घटना को संदिग्ध मानते हुए जांच में जुटे हुए हैं, लेकिन घटना को हुए 3 दिन बीत चुके हैं और उसके बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से काफी दूर नजर आ रहे हैं.
कारोबारी के घर गोलीकांड : आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के कान्यकुब्ज नगर में रहने वाले कंस्ट्रक्शन कारोबारी दिलीप यादव के घर पर युवकों ने बंदूक से फायर किया था. इस पूरे ही मामले में पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं इस पूरे घटनाक्रम को भी अब पुलिस संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है. पुलिस को इस मामले में पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं.
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के कान्यकुब्ज नगर में रहने वाले कंस्ट्रक्शन कारोबारी दिलीप यादव के घर पर युवकों ने बंदूक से फायर किया था. इस पूरे ही मामले में पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं इस पूरे घटनाक्रम को भी अब पुलिस संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है. पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम में काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं जांच पड़ताल में पुलिस को अभी तक जिस तरह से सीसीटीवी में युवकों के द्वारा घर पर निशाना साधते हुए बंदूक चलाई जा रही है, लेकिन वह बंदूक की गोली घर पर कहां पर लगी इसके सबूत पुलिस को अभी तक नहीं मिले.
प्रेम विवाह के एंगल से भी हो रही जांच
पूरे घटनाक्रम में पुलिस को अभी तक यह जानकारी हाथ लगी है कि कंस्ट्रक्शन कारोबारी दिलीप यादव की लड़की ने अभी पिछले दिनों ही एक युवक से प्रेम विवाह किया है. जिसका विरोध दिलीप यादव लगातार कर रहा था. संभवत उस युवक को फंसाने के लिए कंस्ट्रक्शन कारोबारी ने अपने घर पर फर्जी फायर करवाया हो. फिलहाल पूरे ही मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है.