मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आईजी ने दी डोर-टू-डोर सामान पहुंचाने वाले पुलिसकर्मियों को एहतियात बरतने की सलाह

इंदौर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. ऐसे में निगम प्रशासन, अब लोगों को घर-घर तक राशन उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर रहा है. इस दौरान आईजी विवेक शर्मा ने पुलिसकर्मियों को एहतियात बरतने की हिदायत दी है. ये पुलिस के जवान राशन गाड़ियों पर तैनात रहेंगे.

police deliver door to door rations in indore
आईजी विवेक शर्मा

By

Published : Apr 4, 2020, 8:59 PM IST

इंदौर। कोरोना से निपटने के लिए जिला प्रशासन कई तरह के जतन कर रहा है. इसी कड़ी में अब डोर-टू-डोर जरूरत का सामान भी पहुंचाया जाएगा. वहीं इस व्यवस्था में दूसरों विभागों के साथ पुलिस के जवान भी शामिल रहेंगे. जो घर-घर जाकर लोगों को राशन उपलब्ध कराने का काम करेंगे. वहीं शहर में बढ़ते मामलों के चलते आईजी विवेक शर्मा ने पुलिस के जवानों को एहतियात बरतने की हिदायत दी है.

आईजी विवेक शर्मा

राशन की डिलीवरी रविवार से शुरू की जाएगी. जिसके द्वारा ऑर्डर दिया गया है उनको डिलीवरी दी जाएगी. यहां नगर निगम की हर राशन गाड़ी के साथ दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. जो 19 जोन और 85 वार्डो में सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे और राशन का वितरण करवाएंगे. अगर कोई भी राशन डिलीवरी के समय किसी ने भी कोई आपत्तिजनक हरकत की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details