इंदौर। कोरोना से निपटने के लिए जिला प्रशासन कई तरह के जतन कर रहा है. इसी कड़ी में अब डोर-टू-डोर जरूरत का सामान भी पहुंचाया जाएगा. वहीं इस व्यवस्था में दूसरों विभागों के साथ पुलिस के जवान भी शामिल रहेंगे. जो घर-घर जाकर लोगों को राशन उपलब्ध कराने का काम करेंगे. वहीं शहर में बढ़ते मामलों के चलते आईजी विवेक शर्मा ने पुलिस के जवानों को एहतियात बरतने की हिदायत दी है.
आईजी ने दी डोर-टू-डोर सामान पहुंचाने वाले पुलिसकर्मियों को एहतियात बरतने की सलाह - indore news
इंदौर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. ऐसे में निगम प्रशासन, अब लोगों को घर-घर तक राशन उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर रहा है. इस दौरान आईजी विवेक शर्मा ने पुलिसकर्मियों को एहतियात बरतने की हिदायत दी है. ये पुलिस के जवान राशन गाड़ियों पर तैनात रहेंगे.
आईजी विवेक शर्मा
राशन की डिलीवरी रविवार से शुरू की जाएगी. जिसके द्वारा ऑर्डर दिया गया है उनको डिलीवरी दी जाएगी. यहां नगर निगम की हर राशन गाड़ी के साथ दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. जो 19 जोन और 85 वार्डो में सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे और राशन का वितरण करवाएंगे. अगर कोई भी राशन डिलीवरी के समय किसी ने भी कोई आपत्तिजनक हरकत की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.