मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अपहरण का प्रयास करने वाले आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित - इंदौर

प्रकरण दर्ज होने के बाद से लगातार आरोपी फरार चल रहा है. वहीं पुलिस ने अब फैजल पटेल के ऊपर इनाम की भी घोषणा की हुई है.

against absconding accused
सयोगितागंज थाना

By

Published : Feb 17, 2021, 9:05 PM IST

इंदौर। सयोगितागंज पुलिस ने एक अपहरण के प्रयास का मामला दर्ज किया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश भी शुरू की. लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है. वहीं पुलिस ने फरार आरोपियों पर इनाम की घोषणा की है.

  • आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित

30 जनवरी को इंदौर के सयोगितागंज थाना क्षेत्र में डेली कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र के अपहरण की कोशिश चाकू की नोक पर की गई थी. लेकिन छात्र के परिजन मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. इसके बाद छात्र ने पूरे मामले की शिकायत संयोगितागंज पुलिस से की. सयोगिता गंज पुलिस ने छात्र की रिपोर्ट पर आरोपी फैजल पटेल और अन्य लोगों के खिलाफ अपहरण के प्रयास सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया. लेकिन प्रकरण दर्ज होने के बाद से लगातार फैजल पटेल फरार चल रहा है. वहीं पुलिस ने अब फैजल पटेल पर इनाम की घोषणा कर दी है. बता दें फैजल पर पुलिस ने 10 हजार के इनाम की घोषणा की है.

आरोपी के पिता हैं बड़े करोबारी

सयोगितागंज पुलिस ने जिस फैजल पटेल के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उसके पिता का इंदौर शहर में बड़े स्तर पर कारोबार है. वहीं शहर के कनाडिया थाना क्षेत्र में एक गार्डन भी कारोबारी का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details