इंदौर। सयोगितागंज पुलिस ने एक अपहरण के प्रयास का मामला दर्ज किया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश भी शुरू की. लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है. वहीं पुलिस ने फरार आरोपियों पर इनाम की घोषणा की है.
- आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित
30 जनवरी को इंदौर के सयोगितागंज थाना क्षेत्र में डेली कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र के अपहरण की कोशिश चाकू की नोक पर की गई थी. लेकिन छात्र के परिजन मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. इसके बाद छात्र ने पूरे मामले की शिकायत संयोगितागंज पुलिस से की. सयोगिता गंज पुलिस ने छात्र की रिपोर्ट पर आरोपी फैजल पटेल और अन्य लोगों के खिलाफ अपहरण के प्रयास सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया. लेकिन प्रकरण दर्ज होने के बाद से लगातार फैजल पटेल फरार चल रहा है. वहीं पुलिस ने अब फैजल पटेल पर इनाम की घोषणा कर दी है. बता दें फैजल पर पुलिस ने 10 हजार के इनाम की घोषणा की है.