इंदौर। जिले में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है उसको देखते हुए जिला प्रशासन ने पुलिस को सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं. यही वजह है कि इंदौर पुलिस कोरोना को देखते हुए काफी सख्ती करते हुई नजर आ रही है. शहर के विभिन्न चौराहों पर पुलिसकर्मी 11 बजे से तैनात हो जाते हैं.और जो भी फालतू घूमते हुए नजर आता है उसे अस्थाई जेल पहुंचा दिया जाता है.
- दुकान बंद कर लौट रहे व्यापारी को भेजा जेल
इंदौर के रानीपुरा चौराहे पर एमजी रोड पुलिस ने फालतू घूमने वालों पर कार्रवाई के लिए टीम को तैनात किया गया था. इसी दौरान अपनी दुकानों को बंद कर वापस घर लौट रहे व्यापारियों पर भी पुलिस कर्मियों ने कार्रवाई की, और उसे अस्थाई जेल पहुंचा दिया. व्यापारी के द्वारा निगम कर्मचारी और पुलिस को काफी समझाया भी गया लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई.