इंदौर। इंदौर नगर निगम ने शहर को डिस्पोजेबल मुक्त करने की मुहिम की शुरुआत की है. इंदौर पुलिस ने एक नई परिपाटी का आज से आगाज किया है. इसके तहत इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम में जो भी बैठकें होंगी, उनमें डिस्पोजेबल ग्लास का उपयोग ना करते हुए पीतांबरी लोटे का उपयोग किया जाएगा.
नगर निगम के साथ आया पुलिस महकमा, डिस्पोजेबल की जगह होगा पीतांबरी लोटे का इस्तेमाल - indore news
पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक में डिस्पोजेबल ग्लास और बोतलों के बजाय पितांबरी लोटे का इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि शहर को प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके.
बता दें कि इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम में आला अधिकारियों की आए दिन बैठकें होती रहती हैं. उनमें पानी पीने के लिए बड़ी मात्रा में डिस्पोजेबल ग्लास और बोतलों का प्रयोग किया जाता है. अब फैसला लिया गया है कि अब इन मीटिंग्स में पीतांबरी लोटे से ही पानी पीना होगा.
इसके लिए बाकायदा 60 से अधिक पीतांबरी लोटे को विभाग ने खरीदा है, जो यहां पर मीटिंग होने के पहले हर अधिकारी की टेबल पर रख दिए जाएंगे, साथ ही इन लोगों को लोटों को ढंकने के लिए एक प्लेट भी दिया जाएगा.