इंदौर। इंदौर के तुकोगंज थाना इलाके के जंजीरवाला चौराहे में ऑफिस संचालक को धमकाने पहुंचे नकली पुलिस को असली पुलिस ने पकड़ लिया, वो ऑफिस संचालक को धमकाकर एक लाख रुपए की मांग कर रहे थे.
नकली पुलिस बनकर वसूलने गए थे पैसे, असली पुलिस ने किया गिरफ्तार
इंदौर के तुकोगंज थाना इलाके के जंजीरवाला चौराहे में ऑफिस संचालक को धमकाने पहुंचे नकली पुलिस को असली पुलिस ने पकड़ लिया, वो ऑफिस संचालक को धमकाकर एक लाख रुपए की मांग कर रहे थे.
दरअसल एक दफ्तर में 4 युवक पहुंचे और खुद को अलग-अलग विभाग का बड़ा अधिकारी बताकर धमकाने लगे, एक युवक ने खुद को सब इंस्पेक्टर बताते हुए धमकाया और कहा की आपके यहां अवैध गतिविधि संचालित हो रही है, संचालकों ने तमाम दलील दी लेकिन नकली पुलिस कर्मियों ने अपना रौब दिखाते हुए दस्तावेज चेक कराने को कहा और फिर आखिर में एक दस्तावेज कम होने का बोलकर एक लाख रूपये की मांग करने लगे.
दफ्तर संचालकों ने नकली अधिकारी की शिकायत की, शिकायत मिलते ही पुलिस अधिकारी आए और योजना बनाते हुए आरोपियों को पैसे लेने के लिए दफ्तर बुलाया, जैसे ही दोनों पैसे लेने आए पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया.