इंदौर। वाहन चोर गिरोह का खजराना पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से 14 गाड़ियां जब्त की हैं. आरोपी वाहनों की चोरी कर उसे सस्ते दामों में बेच देते थे.
- सस्ते दामों में बेच देते थे चोरी के वाहन
पूछताछ में दोनों आरोपी असलम और अरबाज ने बताया कि वे अधिकतर मार्केट क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. चुराई गई गाड़ियों को ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ते दामों में बेच देते थे. फिर कुछ समय बाद शहर के आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय होकर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. बता दें कि असलम ड्राइवर का काम करता था. वहीं अरबाज मकानों में टाइल्स लगाने का काम करता था.