इंदौर।खरगोन जिले से इंदौर की एक कॉलोनी में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में योजना बना रहे 5 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पहले रेकी की थी. बदमाश झाड़ियों में छुपकर बैठ गए थे और मौके का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने घेराबंदी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से चोरी करने में उपयोग होने वाले औजार पुलिस ने जब्त किए है.
चोरों के निशाने पर भोपाल: Unlock होते ही बढ़ने लगी वारदातें, काम-धंधा ठप होने से बढ़ेगा Crime !
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक झाड़ियों में बैठे हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम करने की बात कर रहे है. पुलिस ने एक टीम बनाकर घेराबंदी की और मौके से 5 युवकों को पकड़ कर जब थाने ले जाकर पूछताछ की तो पुलिस के सामने यह खुलासा हुआ कि यह सभी आरोपी राम जी वाटिका में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले थे. पकड़े गए आरोपियों में 3 आरोपी भीकनगांव के रहने वाले हैं. जबकि एक आरोपी धार जिले का तो एक आरोपी देवास जिले का रहने वाला है.
थाना प्रभारी ने बताया कैसे गिरफ्तार हुए बदमाश
वहीं इस पूरे मामले में थाना प्रभारी आरडी कानवा का कहना है कि "पुलिस की गश्त के दौरान पाया गया कि राम जी वाटिका के पास पुलिस की गाड़ी को देखकर झाड़ियों में बादमाश छिपे हुए हैं. एक-दो दिन पहले भी हमें वहां बदमाशों की रेकी करने की सूचना मिली थी उसी को ध्यान में रखते हुए हमने पुलिस की टीम को वहां लगाया था और रात में चोरी की नियत से चोरों को रंगें हाथों पकड़ लिया. बाद जब तलाशी ली गई तो उनके पास से ताला तोड़ने की सामाग्री मिली जिसमें चाकू, प्लास, कटर और रॉड मिले. जिन्हें जब्त कर के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और कोर्ट में पेश किया गया है."
थाना प्रभारी ने आगे बताया कि "इनमें से तीन आरोपी भीकनगांव का है, एक कतलावत का है और एक हाटपिपलिया का है. इन 5 आरोपियों के नाम राहुल यादव, शुभम सावले, देवेन्द्र, बबलू लोधी और सचिन यादव हैं. इनको गिरफ्तार कर लिया गया है. इन लोगों ने बताया कि चोरी के लिए राम जी वाटिका में इन आरोपियों ने रेकी की थी. शहर में इनका कोई स्थाई ठिकाना नहीं मिला है, ये बदमाश सिर्फ चोरी के लिए यहां आए थे."
फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आरोपियो को चिंहित किया और फिर उन्हें गिरफ्तार किया. वहीं पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है और जल्द ही पकड़े गए आरोपियों से क्षेत्र के साथ दूसरी जगहों पर हुई चोरी का खुलासा हो सकता है.