इंदौर।शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही है. परदेशीपुरा पुलिस ने तीन महिलाओं के गिरफ्तार किया है, ये महिलाएं चलती गाड़ियों में चोरी की वारदात को अंजाम देती थी. पूछताछ के दौरान महिलाओं ने एक महिला का पर्स चुराना भी कबूला है.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधिकारी के निर्देश पर टीम गठित कर महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में तीनों महिलाओं ने क्षेत्र में चोरी की वारदातें करना कबूल किया है. महिलाओं ने बताया कि सवारी गाड़ी बस और ऑटो रिक्शा आदि में चोरी की वारदातों को अंजाम देती थी. महिलाएं द्वारकापुरी और राजेन्द्र नगर क्षेत्र की निवासी हैं.