इंदौर।ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए से लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपियों को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी अमेजॉन, फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन पेमेंट कर महंगे मोबाइल मंगवाते थे और उसमें नकली फोन रखकर वापस कर देते थे. फोन वापस करने पर ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से अपना पैसा रिफंड भी मंगवा लेते थे. इस तरह से उन्होंने अब तक कई धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दिया.
इंदौर क्राइम ब्रांच को पिछले दिनों एक ही आईएमआई नंबर के कई मोबाइल संचालित होने की शिकायत मिली थी. पुलिस ने मामले में बारीकी से जांच पड़ताल की और उसके बाद फरियादी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी वसीम इंदौर की डॉलर मार्केट में इस तरह से काम करता था. आरोपी को जब हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की तो उसने एक के बाद एक कई राज उगले. जिसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर बड़ी संख्या में डमी मोबाइल पीस जब्त किए हैं.
इस तरह से आरोपी करता ठगी
वसीम ने पुलिस को बताया कि वह अमेजॉन फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ऑनलाइन महंगे फोन खरीदता है, उसमें पेमेंट ऑनलाइन कर देता था. जब असली मोबाइल फोन डिलीवरी हो जाता था तो आरोपी डिलीवरी बॉक्स में से असली महंगा मोबाइल निकालकर उसके जैसा नकली या फर्स्ट कॉपी या चाइना मेड नकली मोबाइल फोन पेककर इकॉमर्स वेबसाइट पर वापस कर देता था, कि वह फोन नकली डिलीवरी हुआ है. इसलिए नहीं खरीदना है. जबकि वापस नकली मोबाइल फोन पैकिंग करते वक्त आरोपी वसीम उस नकली फोन पर धोखाधड़ी पूर्वक वही आईएमआई सॉफ्टवेयर की मदद से चढ़ा देता था, जो असली मोबाइल फोन पर लिख कर आया होता था.
12वीं तक पढ़ा है आरोपी वसीम