इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिवस पर आज देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं, इस अवसर पर स्वच्छ शहर इंदौर में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने दृष्टिहीन बच्चों के बीच प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर जब दृष्टिहीन बालिकाओं ने मोदी जी के लिए हैप्पी बर्थडे टू यू गाना गया तो मंत्री जी भी बच्चों की प्रतिभा देखकर गदगद हो गए.
पीएम के लिए बच्चियों ने गाया गाना:दरअसल सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री इंदौर की सामाजिक संस्था महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ पहुंचे थे, जहां आयोजित प्रधानमंत्री के जन्म दिवस समारोह में दृष्टिहीन बालिकाओं ने मोदी जी के स्वागत भाषण के बतौर हैप्पी बर्थडे टू यू गाना गाया. सभी बालिकाओं द्वारा एक साथ लय में सुमधुर गाना गया तो केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार भी गदगद हो गए, इसके बाद उन्होंने सभी बच्चों को मिठाइयां बांटी और बच्चों के प्रतिभा देखकर संस्था के लिए स्मार्ट क्लास बनाने की घोषणा भी की. इसके बाद मंत्री ने संस्था में स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया.