इंदौर। सुपर कॉरिडोर पर एक बार फिर बड़ा हादसा सामने आया है. उज्जैन की ओर से आ रहे पेट्रोल से फुल टैंक में अचानक से आग लग गई, जिसके कारण वहां पर आज एक बार फिर बड़ा हादसा होते-होते बच गया. फिलहाल दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है.
पेट्रोल से भरे टैंकर में लगी आग, दमकल कर्मियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा - फ्यूल टैंकर
उज्जैन की ओर से आ रहे पेट्रोल टैंकर में अचानक से आग लग गई, जिसके कारण वहां पर आज एक बार फिर बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
उज्जैन की ओर से आ रहा है पेट्रोल से भरे टैंकर में अचानक से आग लग गई. आग लगने के कारणों का पता नहीं तल सका है. सूचना मिलते ही फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. जिस समय फ्यूल टैंकर में आग लगी उस समय पूरे ट्रैफिक को दूसरी ओर डायवर्ट कर दिया गया. टैंकर में काफी मात्रा में पेट्रोल भरा हुआ था जिसके विस्फोट होने का डर था.
सुपर कॉरिडोर पर हमेशा इस तरह के हादसे सामने आते रहे हैं. इसके पहले भी एक शराब से भरा ट्रक सुपर कॉरिडोर पर पलट गया था और इसके पहले एक कार सवार ने तकरीबन 5 लोगों को टक्कर मारी थी, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई थी.