मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैंकों के विलय से कर्मचारी नाराज, सड़क पर उतरकर किया विरोध

बैंकों के विलय को लेकर बैंक कर्मचारियों ने राजबाड़ा क्षेत्र के साठा बाजार स्थित बैंक के ही बाहर धरना देकर नारेबाजी भी की.

बैंकों की हड़ताल से परेशान हुए लोग

By

Published : Oct 22, 2019, 6:13 PM IST

इंदौर। बैंक के विलय और उसमें पढ़ते निजी दखल से नाराज बैंक कर्मियों ने सड़क पर उतरकर अपना विरोध जाहिर किया. इसके चलते बैंक कर्मचारियों ने राजबाड़ा क्षेत्र के साठा बाजार स्थित बैंक के ही बाहर धरना देकर नारेबाजी भी की.
वेतन समझौते के लिए इंडियन बैंक एसोसिएशन द्वारा तय की गई नई शर्तों से नाराज कर्मचारी हड़ताल पर हैं. इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण कई प्रमुख राष्ट्रीय बैंकों और अन्य बैंकों में काम प्रभावित हुआ.

बैंकों की हड़ताल से परेशान हुए लोग

इसके साथ ही बैंक कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी भी दी है कि उनकी मांगों को अनदेखा कर सुनवाई नहीं की गई तो आगे और कई आंदोलन किए जाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी खुद सरकार की होगी गौरतलब है कि बैंकों के विलय को लेकर बैंक कर्मचारी लंबे समय से विरोध और काम बंद हड़ताल करते आ रहे हैं. त्योहार के मौके पर हुई बैंक की हड़ताल के कारण आम जनता के साथ ही व्यापार पर भी काफी असर पड़ा. इस दौरान कर्मचारियों ने केंद्र सरकार और वित्त मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details