मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू के बाद भी नहीं मान रहे शराब तस्कर, पुलिस ने लाखों रुपए की शराब पकड़ी - इंदौर क्राइम ब्रांच

इंदौर में कोरोना कर्फ्यू के बाद भी शराब तस्करी का सिलसिला जारी है. क्राइम ब्रांच और बेटमा पुलिस की टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों से शराब तस्करों को पकड़ा है. जिनके पास से लाखों रुपए की शराब मिली.

people smuggling liquor during Corona curfew in indore
शहर में नहीं मान रहे शराब तस्कर

By

Published : May 16, 2021, 5:51 PM IST

इंदौर।कोरोना कर्फ्यू के बाद भी इंदौर में शराब तस्करी का खेल जमकर चल रहा है. इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच और बेटमा पुलिस की टीम ने कार्रवाई की. इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों से बड़ी संख्या में अवैध शराब जब्त की गई है. क्राइम ब्रांच की टीम ने 60 हजार, तो वहीं बेटमा पुलिस ने 7 लाख रुपए की शराब जब्त की. जिसके बाद मामले की जांच भी बारीकी से शुरू कर दी गई है.

60 हजार की अवैध शराब जब्त

दरअसल शहर में प्रशासन की तरफ से पहले ही अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं. इस बीच क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में सहकार नगर माता मंदिर के पीछे एक व्यक्ति खड़ा है. आरोपी ने कार में शराब भरकर रखी थी और वह किसी को शराब पहुंचाने आया हुआ था. मौके पर पहुंचकर क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश दी. इस दौरान कार से शराब के 630 क्वार्टर और 126 बल्क लीटर देशी शराब पकड़ाई गई. जिसकी कीमत करीब 60 हजार रुपए है. वहीं शराब का लाइसेंस और परिवहन परमिट पूछने पर आरोपी कुछ भी नहीं बता सका. फिलहाल टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

लिस ने लाखों रुपए की शराब पकड़ी

जबलपुर की सड़कों पर शराब बटोरते दिखी पुलिस, Video Viral

बेटमा पुलिस ने भी पकड़ी अवैध शराब

इसी कड़ी में इंदौर की बेटमा पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए सात लाख की अवैध शराब जब्त की. दरअसल, पूरे मामले में पुलिस को सूचना मिली थी कि धार की ओर से एक गाड़ी आ रही है, जिससे शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल की और एक ढाबे से आरोपी को गाड़ी के साथ पकड़ लिया. तलाशी में गाड़ी से करीब 150 शराब की पेटी जब्त की गई. मामले में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details