इंदौर।कोरोना कर्फ्यू के बाद भी इंदौर में शराब तस्करी का खेल जमकर चल रहा है. इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच और बेटमा पुलिस की टीम ने कार्रवाई की. इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों से बड़ी संख्या में अवैध शराब जब्त की गई है. क्राइम ब्रांच की टीम ने 60 हजार, तो वहीं बेटमा पुलिस ने 7 लाख रुपए की शराब जब्त की. जिसके बाद मामले की जांच भी बारीकी से शुरू कर दी गई है.
60 हजार की अवैध शराब जब्त
दरअसल शहर में प्रशासन की तरफ से पहले ही अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं. इस बीच क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में सहकार नगर माता मंदिर के पीछे एक व्यक्ति खड़ा है. आरोपी ने कार में शराब भरकर रखी थी और वह किसी को शराब पहुंचाने आया हुआ था. मौके पर पहुंचकर क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश दी. इस दौरान कार से शराब के 630 क्वार्टर और 126 बल्क लीटर देशी शराब पकड़ाई गई. जिसकी कीमत करीब 60 हजार रुपए है. वहीं शराब का लाइसेंस और परिवहन परमिट पूछने पर आरोपी कुछ भी नहीं बता सका. फिलहाल टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.