इंदौर। जिले के कंटेनमेंट एरिया रावजी बाजार थाना क्षेत्र में लोगों ने पुलिस के खिलाफ जुलूस निकाला. कंटेनमेंट एरिया में भी लोगों ने जान से खिलवाड़ कर सड़कों पर इकठ्ठा होकर जूलूश निकाला.
इंदौर की रावजी बाजार पुलिस ने पिछले दिनों कब्रिस्तान में 50 से ज्यादा लोग इकट्ठा करने के मामले में यूसफ कबाड़ी को लॉकडाउन तोड़ने पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया था, जिसके खिलाफ लोग सड़कों पर उतर गए.
एक तरफ पुलिस अपनी जान जोखिम में डाल कर कोरोना महामारी में लोगों को बचाने में जुटी है तो वहीं दूसरी ओर इंदौर के कुछ वर्ग विशेष के लोगों ने लॉकडाउन के बीच पुलिस प्रशासन के खिलाफ ही जुलूस निकाला.
पुलिस के लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने पर लोग इतने नाराज हुए कि अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिस का विरोध करने सड़क पर आ गए, पुलिस का कार्य लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराना है पर इस क्षेत्र में लोग मानने को तैयार नहीं हैं. इंदौर में लॉकडाउन तोड़ने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, वहीं पुलिस का कहना है कि आगे भी लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी.